हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की मंडियों में 65.30 लाख मीट्रिक टन धान की आवक - recent data of paddy and millets in haryana

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने इस साल धान और बाजरे की आवक के आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों की माने तो पिछले साल की तुलना में इस साल धान और बाजरे की खरीद काफी ज्यादा हुई है.

हरियाणा की मंडी

By

Published : Nov 7, 2019, 8:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की मंडियों में अभी तक 65.30 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की अलग-अलग मंडियों मे धान की आवक में सरकारी खरीद एजेंसियों की तरफ से 61.53 लाख मीट्रिक टन से अधिक और डीलरों ने 3.77 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की है.

हरियाणा में कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 33.32 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 19.24 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भंडागार निगम ने 8.92 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 4,007 मीट्रिक टन धान की खरीद की है.

किस जिले में कितना अधिक धान आया ?

  • करनाल में सर्वाधिक 16.76 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है.
  • कुरूक्षेत्र में 11.42 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है.
  • अंबाला में 8.35 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है.
  • फतेहाबाद में 7.83 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है.
  • कैथल में 6.83 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है.
  • यमुनानगर में 6.75 लाख मीट्रिक टन पंचकूला में 1.52 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है.
  • पलवल में 1.21 लाख मीट्रिक टन, जींद में 1.12 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है.
  • सिरसा में 1.30 लाख मीट्रिक टन और सोनीपत में 95 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है.
  • पानीपत में 47,731 मीट्रिक टन से अधिक, हिसार में 38,383 मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है.
  • फरीदाबाद में 11,483 मीट्रिक टन और नूंह (मेवात) में 6,394 मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है.
  • रोहतक में 19,528 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है.

2.47 लाख मीट्रिक टन बाजरा
हरियाणा की मंडियों में अब तक 2.47 लाख मीट्रिक टन से अधिक बाजरे की आवक हो चुकी है जबकि पिछले साल (2018) अभी तक 1.66 लाख मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई थी. बाजरे की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों ने 2.47 लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीद की है. इससे पहले सदन में भी विपक्षी पार्टियों की तरफ से खरीद को लेकर सवाल खड़े किए गए थे जिसके बाद अब खरीद की नई स्तिथि के फिर से आकंड़े पेश किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आसमान पर प्याज के दाम, मंत्री जी को नहीं पता कैसे सस्ता होगा प्याज ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details