हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुवार को चंडीगढ़ में मिले रिकॉर्ड 634 कोरोना मरीज, 4 की मौत - चंडीगढ़ 634 नए कोरोना मरीज

गुरुवार को मिले कोरोना केसों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चंडीगढ़ से एक साथ 634 नए कोरोना मरीज मिले हैं. साथ ही चार मरीजों की मौत भी हुई है.

634 new corona patients Chandigarh
गुरुवार को चंडीगढ़ में मिले 634 नए पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 22, 2021, 9:47 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़ में रिकॉर्ड 634 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें 381 पुरुष और 253 महिलाएं हैं. इसके अलावा गुरुवार को चंडीगढ़ में चार लोगों की मौत भी हुई है. चंडीगढ़ में अब तक 36,404 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. जबकि चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली में 931 पॉजिटिव मामले मिले हैं और सात मरीजों की मौत हुई है.

सेक्टर-30 के 40 साल के शख्स की पंचकूला के एक अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई. उन्हें किडनी की बीमारी थी. सेक्टर-51 की 52 साल की महिला की गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई. महिला को किडनी और हाइपरटेंशन की बीमारी थी.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में मिले रिकॉर्ड 9,742 नए कोरोना केस, 55 लोगों ने गंवाई जान

इसके अलावा मनीमाजरा के 70 साल के बुजुर्ग की पीजीआइ में इलाज के दौरान मौत हो गई. बुजुर्ग को किडनी और हाइपरटेंशन की बीमारी थी. सेक्टर-26 के 62 साल के बुजुर्ग की गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई. बुजुर्ग को डायबीटिज की बीमारी थी. अब तक कोरोना से 427 लोगों की मौत हो चुकी है.

रात 10 बजे से शुरू होगा नाइट कर्फ्यू

दूसरी ओर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से नाइट कर्फ्यू के समय में फिर से बदलाव कर दिया गया है. अब चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू रात 8:00 बजे की बजाए रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. वीकेंड कर्फ्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं शुक्रवार को विभिन्न कर्मियों को लेकर प्रशासक वी पी सिंह बदनोर अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details