हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा - हरियाणा कोरोना वैक्सीन अपडेट

हरियाणा में 60 फीसदी टारगेट पहले चरण का पूरा कर लिया गया है. अभी तक 1 लाख 24 हजार के करीब स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, वहीं हरियाणा में अभी तक कोविशिल्ड की 2 लाख 14 हजार और कोवैक्सीन की 1 लाख 43 हजार डोज मिल गई है.

haryana covid vaccination 60 percent target
हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा

By

Published : Jan 30, 2021, 9:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 16 जनवरी से शुरू हुआ कोविड-19 टीकाकरण अभियान गति पकड़ता नजर आ रहा है. हालांकि पहले शुरुआती दौर में हरियाणा में परफॉर्मेंस तय किए गए टारगेट के आधार पर नजर नहीं आ रही थी लेकिन देशभर में हरियाणा ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के वैक्सीन लगाने में तीसरा स्थान हासिल किया है.

हरियाणा में 60 फीसदी टारगेट पूरा

हरियाणा में 60 फीसदी टारगेट पहले चरण का पूरा कर लिया गया है. अभी तक 1 लाख 24 हजार के करीब स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, वहीं हरियाणा में अभी तक कोविशिल्ड की 2 लाख 14 हजार और कोवैक्सीन की 1 लाख 43 हजार डोज मिल गई है.

हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा

हरियाणा में टीकाकरण के पहले चरण को लेकर एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र अहलावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि शुरुआत में हेल्थ वर्कर्स में वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां थी जो धीरे-धीरे दूर हो रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने खुद पहले आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवाई.

बड़े स्तर पर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

उन्होंने बताया कि जल्द ही एक जागरूकता अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा जिसमें लोगों में डर को समाप्त करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शुरुआत में हेल्थ केयर वर्कर के टीकाकरण नहीं करवाने की चुनौतियां थी लेकिन धीरे-धीरे कम हो गई है और आज 60% से ज्याद टीकाकरण हो चुका है.

वहीं इस वैक्सीन से प्रदेश में किसी को भी साइड इफेक्ट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी केवल टीकाकरण के जो इफेक्ट जिसमें बुखार होना, सिर दर्द या टीका लगाने की जगह पर दर्द होने जैसे हल्के लक्षण रहते हैं, मगर कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की स्तिथि पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से पहले चरण में हरियाणा को 2 लाख 45 हजार कोविशिल्ड और 20 हजार कोवैक्सीन दी थी. इसके बाद भी 2 लाख 14 कोविशिल्ड जबकि 1 लाख 43 हजार कोवैक्सीन हरियाणा को और मिली है. हरियाणा में करीब 2 लाख स्वास्थ्य कर्मचारी हैं जो पोर्टल पर रजिस्टर हुए हैं. इसमें सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के कर्मचारी और मेडिकल कॉलेज के भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि हरियाणा में 2 लाख हेल्थ केयर वर्कर, जबकि 4 लाख 50 हजार फ्रंटलाइन वर्कर है. फ्रंटलाइन वर्कर्स में मिलिट्री, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, मुंसिपल वर्कर शामिल है. वीरेंद्र अहलावत ने कहा कि दूसरे राज्यों के मुकाबले हरियाणा में आर्मी के जवान कम है, जबकि दूसरे कई राज्य जिनमें जम्मू कश्मीर और राजस्थान ऐसे राज्य हैं जहां पर आर्मी के जवानों की संख्या ज्यादा है.

ये भी पढ़ें:यात्रियों के मन से निकला कोरोना का डर, चंडीगढ़ बस स्टैंड पर उड़ रही नियमों की धज्जियां

गौरतलब है कि हरियाणा में 3 चरणों में लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी जिसमें पहले चरण में 2 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे चरण में 4 लाख 50 हजार वर्कर्स जबकि तीसरे चरण में 50 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों जिनकी संख्या 58 लाख है, इसमें 50 वर्ष से कम आयु के ऐसे लोग जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं, इनकी संख्या 2 लाख है को वैक्सीन दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details