हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पीजीआई में 6 महीने की बच्ची पाई गई कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़ पीजीआई के बाल चिकित्सा सेंटर में 6 महीने की बच्ची में कोरोना का संक्रमण मिला है. बच्ची में कोरोना का संक्रमण कैसे हुआ इस बात पता नहीं चल पाया है. फिलहाल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बच्ची सहित 6 डॉक्टर्स और 12 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

chandigarh pgi news
chandigarh pgi news

By

Published : Apr 22, 2020, 6:27 PM IST

चंडीगढ़: पीजीआई के एडवांस पेडियाट्रिक्स सेंटर में 6 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि ये बच्ची फगवाड़ा की रहने वाली है. इसे दिल के ऑपरेशन के लिए चंडीगढ़ पीजीआई लाया गया था. डॉक्टरों ने इंफेक्शन होने के बाद शक के आधार पर बच्ची का कोरोना टेस्ट किया. जिसमें ये बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

इस बच्ची को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीजीआई में हड़कंप मच गया. पीजीआई प्रबंधन ने बच्ची के परिजनों के साथ-साथ बच्ची का इलाज कर रहे 6 डॉक्टर्स को क्वारेंटाइन कर दिया है. साथ ही वहां काम कर रहे 12 अन्य कर्मचारियों को भी क्वारेंटाइन कर दिया है. इसके अलावा जिस वार्ड में है बच्ची को भर्ती किया गया था वहां के सभी मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है.

चंडीगढ़ पीजीआई में 6 महीने की बच्ची पाई गई कोरोना पॉजिटिव

पीजीआई प्रशासन को ये समझ नहीं आ रहा है कि ये बच्ची आखिर किसके संपर्क में आने की वजह से कोरोना पॉजिटिव हुई. वहीं दूसरी तरफ बच्ची घरवालों का कहना है कि बच्ची पहले बिल्कुल ठीक थी. पीजीआई में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से ही बच्ची का संक्रमण हुआ है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

उधर चंडीगढ़ प्रशासन शहर में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. प्रशासन की ओर से धनास की कच्ची कॉलोनी और चंडीगढ़ के सेक्टर 30 को पूरी तरह से सील कर दिया है. यहां पर आने जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता रखा गया है. जहां से सिर्फ एसेंशियल सर्विस वाले लोग ही जा सकते हैं. इसके अलावा यहां पर किसी को भी आने-जाने की परमिशन नहीं है. प्रशासन इन दोनों इलाकों को कोरोना संक्रमित घोषित कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details