हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी के 7 दिग्गजों को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस! 3 मंत्रियों को नई नवेली जेजेपी ने किया 'बोल्ड' - ram bilas sharma lost mahendragarh seat

75 पार का सपना देख रही बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के 7 दिग्गज नेता अपनी सीट तक नहीं बचा सके. फिर चाहे वो सुभाष बराला हो, कविता जैन हो, रामबिलास शर्मा हो या फिर कृष्ण बेदी.

बीजेपी के 7 दिग्गज हुए 'बोल्ड'

By

Published : Oct 24, 2019, 10:33 PM IST

चंडीगढ़:75 प्लस सीटों का दम भर रही बीजेपी अपने 6 कैबिनेट मंत्रियों की सीटें तक नहीं बचा पाई. यहीं नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी अपनी सीट हार गए. आलम ये रहा कि कई सीटों पर तो नई नवेली पार्टी जेजेपी ने ही बीजेपी के दिग्गज नेताओं को धूल चटा दी. बीजेपी के जो 6 मंत्री इस बार हारें है.उन सभी के पास मनोहर कैबिनेट में अहम मंत्रालय था.

ये दिग्गज कैबिनेट मंत्री नहीं बचा पाए अपनी सीट

मंत्री का नाम मंत्रालय विधानसभा सीट किससे हारे
कैप्टन अभिमन्यु वित्त मंत्रालय नारनौंद जेजेपी उम्मीदवार राम कुमार गौतम
रामबिलास शर्मा शिक्षा मंत्रालय महेंद्रगढ़ कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह
कविता जैन महिला एवं विकास मंत्रालय सोनीपत कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार
ओपी धनखड़ कृषि मंत्रालय बादली कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप वत्स
कृष्ण लाल पंवार परिवहन मंत्रालय इसराना इनेलो उम्मीदवार बलबीर सिंह
कृष्ण बेदी सहकारिता मंत्रालय शाहबाद जेजेपी उम्मीदवार राम करन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना से हारे

इन 6 मंत्रियों के अलावा बीजेपी का नेतृत्व कर रहे और पार्टी के 75 पार के दावे को साकार करने में जुटे प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के हाथ भी हार ही लगी. सुभाष बराला को भी जेजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह बबली ने हराया है.

बीजेपी के 7 दिग्गजों को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस!

बीजेपी के 7 दिग्गज नहीं बचा पाए अपनी सीट

ये वही बीजेपी है जिसने पहले जींद की बंजर धरती पर कमल खिलाया, फिर नगर निगम के चुनाव जीते और आखिर में लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप कर सभी को दंग कर दिया. यहां तक की लोकसभा चुनाव में भी 79 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी की जीत हुई थी. जिसके बाद ही बीजेपी ने 75 पार का नारा दिया और अब बीजेपी के 2 मंत्री कृष्ण बेदी, कैप्टन अभिमन्यु और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला 10 महीने पहले ही बनी पार्टी दुष्यंत चौटाला की पार्टी के हाथों ही हार गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details