चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने बाजरे की खरीद को लेकर समय सीमा बढ़ा दी है. बाजरा किसानों को राहत देते हुए सरकार ने 27 नवंबर तक बाजरे की खरीद की समय सीमा बढ़ाई है. अभी तक हरियाणा में 6 लाख टन बाजरा खरीदा की जा चुकी है. जबकि अभी 39 हजार के करीब बाजरे के किसानों की रीशेड्यूलिंग होनी बाकी है.
हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव पीके दास ने बताया कि इस बार धान की फसल पिछले साल के मुकाबले करीब 10 लाख टन कम मंडियों में आई है. गत वर्ष 64 लाख टन धान की खरीद हुई थी, जबकि अभी तक 54 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है.
सचिव पीके दास ने बताया कि सरकार ने मिलों पर जो कार्रवाई की थी. उसके चलते गड़बड़ी रुकी है और उसी का नतीजा है कि इस बार 10 लाख टन धान की कम खरीद हुई है. दास ने कहा कि धान के किसानों को अब तक साढ़े 9 हजार करोड़ की पेमेंट हो चुकी है , लेकिन 48000 किसानों की पेमेंट गलत खातों की जानकारी देने के चलते अटक चुकी है. जिसको लेकर अधिकारियों की तरफ से किसानों से संपर्क किया गया है. अब किसानों को फिर से अपनी जानकारी मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर देनी होगी. जिसके बाद उनकी रुकी हुई पेमेंट को फिर से तुरंत रिलीज कर दिया जाएगा.