हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अभी तक 6 लाख टन बाजरे की हुई खरीद: पीके दास - बाजरा खरीद हरियाणा न्यूज

हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव पीके दास ने बताया कि इस बार धान की फसल पिछले साल के मुकाबले करीब 10 लाख टन कम मंडियों में आई है. वहीं 27 नवंबर तक बाजरा खरीद जारी रहेगा.

6 lakh tonnes of millet has been procured in Haryana
हरियाणा में अभी तक 6 लाख टन बाजरे की हुई खरीद: पीके दास

By

Published : Nov 18, 2020, 9:13 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने बाजरे की खरीद को लेकर समय सीमा बढ़ा दी है. बाजरा किसानों को राहत देते हुए सरकार ने 27 नवंबर तक बाजरे की खरीद की समय सीमा बढ़ाई है. अभी तक हरियाणा में 6 लाख टन बाजरा खरीदा की जा चुकी है. जबकि अभी 39 हजार के करीब बाजरे के किसानों की रीशेड्यूलिंग होनी बाकी है.

हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव पीके दास ने बताया कि इस बार धान की फसल पिछले साल के मुकाबले करीब 10 लाख टन कम मंडियों में आई है. गत वर्ष 64 लाख टन धान की खरीद हुई थी, जबकि अभी तक 54 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है.

हरियाणा में अभी तक 6 लाख टन बाजरे की हुई खरीद: पीके दास

सचिव पीके दास ने बताया कि सरकार ने मिलों पर जो कार्रवाई की थी. उसके चलते गड़बड़ी रुकी है और उसी का नतीजा है कि इस बार 10 लाख टन धान की कम खरीद हुई है. दास ने कहा कि धान के किसानों को अब तक साढ़े 9 हजार करोड़ की पेमेंट हो चुकी है , लेकिन 48000 किसानों की पेमेंट गलत खातों की जानकारी देने के चलते अटक चुकी है. जिसको लेकर अधिकारियों की तरफ से किसानों से संपर्क किया गया है. अब किसानों को फिर से अपनी जानकारी मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर देनी होगी. जिसके बाद उनकी रुकी हुई पेमेंट को फिर से तुरंत रिलीज कर दिया जाएगा.

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि धान की खरीद लगभग हो चुकी है. इस बार करीब 55 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद होने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि अभी विभाग की तरफ से धान खरीद को लेकर समय सीमा बढ़ाने का विचार नहीं है. माना जा रहा है कि 20 नवंबर तक ही धान खरीद होगी. हरियाणा में अगर 55 लाख मिट्रिक टन धान खरीद होती है. तो पिछले साल के मुकाबले करीब 9 लाख मीट्रिक टन धान की कम खरीद होने की उम्मीद है. हालांकि बाजरे की खरीद बढ़ी है. जोकि 6 लाख मीट्रिक टन के करीब पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें:हंगामेदार रही गुरुग्राम नगर निगम की बैठक, इको ग्रीन कंपनी का टेंडर रद्द करने का प्रस्ताव पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details