चंडीगढ़: चंडीगढ़ के लिए राहत की खबर है. बुधवार को चंडीगढ़ में किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके अलावा बुधवार को 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13,795 हो चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 744 है.
इसके अलावा 118 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 12842 तक पहुंच गई है.