हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'52 गज का दामन' पर रेणुका पंवार का जबरदस्त डांस, देखते रह जाएंगे VIDEO - 52 गज का दामन नाच

एक बार फिर लोगों की डिमांड पर रेणुका पंवार (haryanvi singer renuka panwar) ने अपने सुपरहिट गाने 52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman) पर जबरदस्त डांस किया है. रेणुका पंवार का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

52 Gaj Ka Daman
'52 गज का दामन' पर रेणुका पंवार का जबरदस्त डांस

By

Published : Jul 9, 2021, 7:05 PM IST

चंडीगढ़:इन दिनों हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (haryanvi singer renuka panwar) खूब चर्चाओं में हैं. वो एक के बाद एक कई हिट गाने दे रही हैं. हालांकि अभी भी उनके फैंस के सिर से 52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman) का खुमार नहीं उतरा है. यही वजह है कि रेणुका पंवार ने दोबारा से 52 गज का दामन गाने पर डांस किया है.

दरअसल, रेणुका पंवार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (renuka panwar dance reels) शेयर किया है, जिसमें वो 52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman) गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. उन्होंने वीडियो में सी ग्रीन कलर का लहंगा पहना है, जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं. वीडियो के नीचे उन्होंने लिखा है 'ऑन डिमांड 52 गज'.

देखिए रेणुका पंवार का जबरदस्त डांस (रेणुका पंवार इंस्टाग्राम वीडियो)

ये भी पढ़िए:VIDEO: कसूता है रेणुका पंवार का 'टाटा सूमो' वाला गाना, अबतक लाखों ने देखा

गौरतलब है कि हरियाणा सिंगर रेणुका पंवार हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. कुछ दिनों पहले ही रेणुका पंवार ने एक के बाद एक 6 हिट गाने दिए हैं. जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है. रेणुका पंवार ने '52 गज का दामन' गाया था, जो कि बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को कुछ ही दिनों में 1 बिलियन व्यूज मिल गए थे और अब इसी गाने पर रेणुका पंवार ने फिर से जबरदस्त डांस किया है.

ये भी पढ़िए:सपना चौधरी और रेणुका पंवार के इस गाने ने मचाया तहलका, 500+ मिलियन व्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details