हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक परिवार की दो महिलाओं में जंग, 72 लाख के ठेके के लिए लगाई 510 करोड़ की बोली - शराब की दुकान

हनुमानगढ़ जिले में 72 लाख रुपये की दुकान के लिए 510 करोड़ रुपये की बोली लगी है. हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के खुईया गांव में एक शराब की दुकान के लिए 510 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई. जिसको देखकर सभी अचंभित हो गए.

online bid for liquor shop
online bid for liquor shop

By

Published : Mar 8, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 6:33 PM IST

जयपुर/चंडीगढ़:आबकारी विभाग ने इस बार शराब दुकानों की ऑनलाइन नीलामी शुरू की है. प्रदेश भर में कुल 7665 शराब दुकानों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया चल रही है. दुकानों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया 10 मार्च तक चलेगी. प्रदेश भर में करीब 30,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. राजस्थान में शराब की दुकानों को लेने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- सिरसा: शराब परोसने का परमिट मांगने पर आबकारी विभाग के कर्मचारी की पिटाई

ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया में शराब कारोबारियों के बीच इस तरह की होड़ मची हुई है कि बढ़ चढ़कर बोलियां लगाई जा रही हैं. हनुमानगढ़ जिले में 72 लाख रुपये की दुकान के लिए 510 करोड़ रुपये की बोली लगी है. हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के खुईया गांव में एक शराब की दुकान के लिए 510 करोड़ रुपये की बोली लगी. जिसको देखकर सभी अचंभित हो गए. इस दुकान की बोली 72.65 लाख रुपये से शुरू की गई थी.

हालांकि प्रतिस्पर्धा के चलते बोली तो लगा दी गई, लेकिन इतनी बड़ी रकम देना संभव नहीं है. जितनी बोली लगाई जाती है उसकी 2 प्रतिशत राशि 3 दिन के अंदर आबकारी विभाग में जमा करवानी होती है. आबकारी विभाग ने बोली लगाने वाले को 3 दिन का वक्त दिया है. जिसके बाद बोली लगाने वाली फर्म या व्यक्ति को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. 3 दिन से शराब दुकानों के लिए ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया चल रही है. जिसमें सबसे ज्यादा बोली 510 करोड़ रुपए लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर एक्साइज विभाग और क्राइम ब्रांच का छापा

इस दुकान की बोली सुबह 11 बजे शुरू हुई थी जो देर रात 2 बजे तक चली. जानकारी के अनुसार एक ही परिवार की दो महिलाओं के बीच प्रतिस्पर्धा के चलते यह दुकान 510 करोड़ रुपये में किरण कंवर के नाम से उठाई गई है. महिला को 2% राशि जमा करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. पैसे जमा नहीं करवाने पर कार्रवाई की जाएगी. आबकारी विभाग की ओर से जारी ऑनलाइन शराब दुकान नीलामी प्रक्रिया के तीसरे दिन 1140 दुकानें नीलाम हुई हैं. जिसमें 1721 करोड़ रुपये की बिड़ लगी है. इन सभी दुकानों का कुल बिड प्राइज 1315 करोड़ रुपये था. शराब दुकानों की ई-ऑक्शन के दो चरण शेष हैं. यह दोनों चरण 9 मार्च और 10 मार्च को होंगे.

बता दें कि पहले दिन 1279 दुकानों के लिए नीलामी हुई थी तो वहीं दूसरे दिन 1160 दुकानों के लिए नीलामी हुई. नीलामी में जबरदस्त रुझान आने से आबकारी अधिकारियों में खुशी है. पहले दिन आबकारी विभाग ने न्यूनतम रिजर्व प्राइस की तुलना में 550 करोड़ रुपए की अधिक बोली प्राप्त की है. आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के मुताबिक शराब कारोबारियों में प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. पहले दिन बुधवार को जयपुर शहर में शराब का एक ठेका निर्धारित दर से 3 गुना अधिक राशि में छुटा है.

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में युवकों ने की गाली गलौच, विरोध करने पर तेजधार हथियार से किया हमला

शहर के पांच्यावाला इलाके में एक दुकान की नीलामी 21 घंटे की नीलामी प्रक्रिया में दुकान छुटी. 2 करोड़ 64 लाख रुपए की दुकान 6 करोड़ 1000 रुपये में बिकी है. शराब दुकानों की नीलामी के पहले दिन प्रदेश में 1669 में से 1279 दुकानों की बिक्री हुई. इन 1279 दुकानों के लिए रिजर्व प्राइज 1724.46 करोड़ थी. इसके विपरीत 2273.31 करोड़ रुपए में दुकानें छुटी हैं. निर्धारित राशि से 548.88 करोड़ रुपए की अधिक बोली छुटी है. आबकारी विभाग को उम्मीद जगी है कि अब 5 दिन नीलामी में अच्छा राजस्व मिल सकेगा. शराब की दुकानों के आवंटन के लिए नीलामी में कुछ दुकानों पर जबरदस्त कंपटीशन भी देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details