हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 51 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, अब सिर्फ 31 एक्टिव केस

चंडीगढ़ में शुक्रवार को 51 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए. सभी स्वस्थ हो चुके मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

51 corona patients recovered in chandigarh
चंडीगढ़ में 51 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

By

Published : Jun 5, 2020, 9:30 PM IST

चंडीगढ़:आज का दिन राजधानी चंडीगढ़ के लिए पहले के मुताबिक राहत भरा रहा है. शुक्रवार को सिर्फ 7 नए मरीज सामने आए, लेकिन 51 मरीज ठीक हुए जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इन 51 मरीजों में से 50 मरीज बापू धाम कॉलोनी के हैं.

31 एक्टिव केस, 5 की मौत

51 मरीजों के ठीक होने के बाद चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 31 रह गई है. शहर में अब तक कुल 273 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 7 नए मरीजों के सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 309 तक पहुंच चुकी है. वहीं 5 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

5121 लोगों के लिए गए सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. विभाग की ओर से अब तक 5121 लोगों की सैंपल की जा चुकी है. जिनमें से 4793 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 18 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में कैसे हो पढ़ाई, जानिए एक्सपर्ट की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details