हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 50 फीसदी करदाताओं ने नहीं किया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान, डिफॉल्टरों को नोटिस जारी करने की तैयारी - Chandigarh Latest News

चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने में अब महज दो दिन रह गए हैं, लेकिन अभी तक 50 फीसदी करदाताओं ने ही प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान किया है. ऐसा में अब चंडीगढ़ नगर निगम डिफॉल्टरों को 1 जून से नोटिस जारी करने की तैयारी में है. (taxpayers not paid property tax in Chandigarh)

taxpayers not paid property tax in Chandigarh
चंडीगढ़ में 50 फीसदी करदाताओं ने नहीं किया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान

By

Published : May 29, 2023, 6:15 PM IST

चंडीगढ़: प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर चंडीगढ़ में प्रशासन द्वारा समय समय पर अपील की जाती है. भले ही प्रॉपर्टी टैक्स में 20 फीसदी तक की छूट भुगतान करने के लिए प्रावधान है. लेकिन, उसके लिए भी तीन दिन ही रह गए हैं, जिसमें से अभी भी लगभग 50 फीसदी करदाताओं को भुगतान करना बाकी है. नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 53,878 आवासीय संपत्ति करदाताओं (11.10 करोड़ रुपये) और 12,632 वाणिज्यिक श्रेणी (23.22 करोड़ रुपये) ने लेवी का भुगतान किया है. वहीं, नगर निगम द्वारा कुल 34.22 करोड़ रुपए की वसूली की गई है.

डिफॉल्टरों को नोटिस जारी करने की तैयारी:बता दें कि, 1 जून से चंडीगढ़ नगर निगम डिफॉल्टरों को नोटिस जारी करना शुरू कर देगा. निगम ने पिछले वित्त वर्ष में संपत्ति कर में लगभग 70 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की थी। 500 वर्ग फीट या उससे अधिक क्षेत्रफल वाले घरों को लेवी का भुगतान करना होगा. नगर निगम ने कुछ वाणिज्यिक अंतरिक्ष मालिकों के पानी के बिलों में संपत्ति कर भी शामिल किया था.

चंडीगढ़ में में करीब 1.30 लाख टैक्सपेयर्स: ऐसे में रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों कैटेगरी में करीब 1.30 लाख टैक्सपेयर्स हैं. नगर निकाय ने करदाताओं को आखिरी तारीख याद दिलाने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही जो लोग वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1 अप्रैल से 31 मई के बीच संपत्ति कर का भुगतान करते हैं, वे 20 फीसदी तक की छूट के पात्र हैं. अवधि के दौरान आवासीय श्रेणी में मूल्यांकन करने वालों को 20 फीसदी और वाणिज्यिक खंड में 10 फीसदी की छूट मिलती है. इसके अलावा बिना किसी छूट के बकाया कर पर 12 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज सहित 25 फीसदी का जुर्माना लगाया जाएगा.

चंडीगढ़ में नए करदाताओं की पहचान: इस कदम से चंडीगढ़ नगर निगम को करीब एक करोड़ रुपये की वसूली हुई है. नगर निगम ने जल्द ही नए करदाताओं की पहचान करने जा रहा है क्योंकि चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड करीब 2.15 लाख घरों के डेटा का मूल्यांकन कर रहा है जिनके पास बिजली कनेक्शन हैं, लेकिन करदाताओं की सूची में नहीं हैं. 25 फीसदी जुर्माना, 31 मई के बाद 12 फीसदी ब्याज लगेगा, जो लोग वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1 अप्रैल से 31 मई के बीच संपत्ति कर का भुगतान करते हैं, वे 20 फीसदी तक की छूट के पात्र हैं. रेजिडेंशियल कैटेगरी में असेसमेंट को 20 फीसदी और कमर्शियल सेगमेंट में 10 फीसदी की छूट मिलती है. इसके बाद, बिना किसी छूट के कर बकाया पर 12 फीसदी ब्याज के साथ 25 फीसदी का जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:जानें 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स में कितनी मिलेगी छूट, शहरी निकाय मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details