चंडीगढ़: सोमवार को शहर में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं. जिन्हें रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जबकि 4 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. चंडीगढ़ में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 89 हो गई है.
संक्रमित पाए गए पांच मरीजों में से जिन तीन पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनमें सेक्टर 30 के रहने वाले ढाई साल का बच्चा, सेक्टर 40 में रहने वाला 31 वर्षीय पुरुष और सेक्टर 41 में रहने वाला 15 वर्षीय युवक शामिल है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में सोमवार को मिले 381 नए मरीज और 585 हुए डिस्चार्ज, 66.87% हुआ रिकवरी रेट
इसके अलावा जिन दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें सेक्टर 23 में रहने वाली 39 वर्षीय महिला और सेक्टर 29 की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ विभाग की ओर से पॉजिटिव पाई गई दोनों महिलाओं के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर उन्हें क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.
बता दें कि, शहर में अब तक कुल 434 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिसमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 340 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. जबकि 89 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है.