चंडीगढ़:सिटी ब्यूटीफिल चंडीगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को चंडीगढ़ में 5 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से एक मरीज सेक्टर - 52 का रहने वाला है, जबकि बाकी 4 मरीज बापू धाम कॉलोनी के रहने वाले हैं. ये चारों मरीज एक ही परिवार से हैं.
बुधवार को सामने आए 5 मरीजों के बाद चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या बढ़कर 120 तक पहुंच गई है. जिनमें से 98 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि 21 मरीज ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं. एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है.