यहां पढे़ं हरियाणा की 10 बड़ी खबरेंः
5 मईः कोरोना अपडेट के साथ हरियाणा की 10 बड़ी खबरें बहादुरगढ़ से सामने आए 8 नए कोरोना केस
बहादुरगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के 8 नए मामले सामने आए हैं. 8 में से 5 कोरोना संक्रमित मरीज सब्जी मंडी से जुडे हैं. इसी के साथ झज्जर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है.
यमुनानगर से कोरोना के 2 मामले आए सामने
यमुनानगर से मंगलवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.. पहला मामला सरोजिनी कालोनी का है वहीं दूसरा मामला प्रताप नगर के गांव कुट्टीपुर से सामने आया है.
करनाल से 3 और सोनीपत से सामने आया 1 कोरोना केस
मंगलवार शाम तक करनाल में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सोनीपत में भी कोरोना के एक मरीज की पुष्टी हुई है.
हरियाणा में 286 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
हरियाणा से मंगलवार को कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 544 पहुंच गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 286 हो गए हैं. हरियाणा में कोरोना संक्रमण से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
होडल में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
होडल के सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस का सैंपल देने वालों की भीड़ लग गई. बड़ी बात ये है कि कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुके जिले के सरकारी अस्पताल में सोशल डिस्टेंस मैनेजमेंट के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
सिरसा में एक दिन छोड़कर खुल रही दुकानें
लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार के आदेशों के बाद शर्तों के साथ सिरसा के बाजार खोले गए. प्रशासन ने सिरसा में दुकानों को रोटेशन वाइज यानी की एक दिन छोड़कर खोलने का फैसला लिया है.
रेवाड़ी में नए फार्मूले के साथ खुलेंगी दुकानें
रेवाड़ी में दुकानों पर ऑरेंज, सफेद और हरे रंग से दुकानों पर नंबर लिखे गए हैं. जिसके मुताबिक एक दिन में एक ही नंबर और रंग की दुकान खुलेगी जबकि अगले दिन दूसरे नंबर की दुकान खोली जाएंगी.
लॉकडाउन के बीच राशन को तरस रहे ग्रामीण
गोहाना में ग्रामीणों ने प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन के बीच भी गरीब लोगों तक राशन नहीं पहुंच रहा. गोहाना नगर परिषद चेयरमैन ने भी ये मुद्दा खुद उठाया है.
पलवल में 5 गांव हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त
पलवल में 5 गांवों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. 5 गांवों को कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए 2 अप्रैल से कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ था.
भिवानी महापंचायत ने शुरू किया जनता अस्पताल
भिवानी की महापंचायत ने जनता रसोई के बाद अब जनता अस्पताल की शुरूआत की है. इस अस्पताल में उन सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है और दवाईयां दी जाती हैं जो जनता रसोई में खाना लेने आते हैं.