हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस की मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. वीरवार को जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसी के परिजनों में अब कोरोना पाया गया है.

5 corona virus positive case in Chandigarh
5 corona virus positive case in Chandigarh

By

Published : Mar 20, 2020, 6:09 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में वायरस के चार नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिससे चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.

चंडीगढ़ में वीरवार को सेक्टर-21 की रहने वाली एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से उस युवती के परिवार वालों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए थे. जिसमें से उस युवती की मां उसका भाई और उनकी नौकरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5, देखें वीडियो

जबकि युवती के पिता और ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा चंडीगढ़ में एक और महिला पॉजिटिव पाई गई है, जो 18 मार्च को यूके से लौटी थी. महिला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था. जहां से बाद में वो चंडीगढ़ पहुंची.

ये भी पढ़ें-रोहतक: CORONA के खिलाफ सरकार के साथ उद्योगपति और समाजसेवी

उस महिला का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में किया जा रहा है. चंडीगढ़ में 2 दिनों में 5 मरीज सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. जिससे अब लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं.

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मॉल सिनेमा हॉल आदि को पहले ही बंद किया जा चुका है, लेकिन कुछ बाजार ऐसे थे जहां पर अब भी लोग जा रहे थे. अब कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. फिलहाल, देखना होगा कि चंडीगढ़ प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए अगले क्या कदम उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details