चंडीगढ़: गुरुवार को चंडीगढ़ के दढ़वा गांव में कोरोना के 5 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. ये पांचों मरीज एक ही परिवार के हैं.
संदिग्ध मरीजों की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों को क्वारंटीन कर दिया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 मरीजों के सैंपल भी ले लिए हैं.
अगर इनके सैंपल पॉजिटिव पाए जाते हैं तो पूरे गांव को सील किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार ये भी सामने आया है कि ये लोग तबलीगी जमात से आए हुए भी हो सकते हैं.
फिलहाल, पुलिस ने इन लोगों के घर के ऊपर कोविड-19 का पोस्टर भी चिपका दिया है, ताकि कोई भी इनके घर के आस-पास ना आए. इस तरह से गांव में 5 संदिग्धों का मिलना काफी चिंताजनक माना जा रहा है, क्योंकि अगर इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ये भी संभव है कि इस गांव से और मरीज भी सामने आ सकते हैं.
ऐसी सूरत में प्रशासन के पास पूरे गांव को सील करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा. फिलहाल इन पांचों के सैंपल लेकर लैबोरेट्री भेज दिए गए हैं और इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.