हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोदी की 'सुनामी' में बहे प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज - DEEPENDRA SINGH HUDDA

हिसार में दुष्यंत चौटाला को पटखनी देते हुए बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने जीत हासिल की है. तो वही सोनीपत से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी हार का सामना करना पड़ा है.

हरियाणा में इन कांग्रेस दिग्गजों का हो सकता है सूपड़ा साफ

By

Published : May 23, 2019, 2:17 PM IST

Updated : May 23, 2019, 9:15 PM IST

चंडीगढ:बीजेपी ने हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है. इस बार 'मोदी सुनामी' पिछले बार के 'मोदी लहर' से भी विकराल है. मोदी सुनामी में इस बार लोकसभा चुनाव में उतरे प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों का सूपड़ा साफ हो गया.

हरियाणा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर तक हर किसी को हार का मुंह देखना पड़ा है.

1 भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस उम्मीदवार, सोनीपत
सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मैदान में उतारा था. लेकिन हुड्डा इस बार जीत दर्ज नहीं कर पाए. बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक ने हुड्डा को हार का स्वाद चखाया है.

2. अशोक तंवर, कांग्रेस उम्मीदवार, सिरसा
अगर बात अशोक तंवर की करें तो अशोक तंवर भी कांग्रेस की झोली में जीत नहीं डाल पाए. सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने उन्हें करारी शिकस्त दी है.

3.अवतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस उम्मीदवार, फरीदाबाद
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अवतार सिंह भड़ाना के लिए दलबदल काफी घाटे का सौदा साबित हुआ.फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भड़ाना को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अवतार सिंह भड़ाना को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 6 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है.

4. दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस उम्मीदवार, रोहतक
रोहतक लोकसभा सीट को सबसे हॉट सीटों में से एक माना जा रहा था. तभी तो पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यहां हुंकार भरी. काफी कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बीजेपी ने कांग्रेस से उसका ये भी किला छिन लिया. रोहतक सीट पर आखिर तक कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा और बीजेपी के अरविंद शर्मा में कांटे की टक्कर जारी रही.

5. कैप्टन अजय यादव, कांग्रेस उम्मीदवार, गुरुग्राम
मोदी की सुनामी में कैप्टन अजय यादव का भी सूपड़ा साफ हो गया है.अजय यादव को बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत से हरा दिया है.

6. कुमारी सैलजा, कांग्रेस उम्मीदवार, अंबाला

हरियाणा बीजेपी की हाहाकारी जीत के चपेट में आने से पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा भी नहीं बच पाई. अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही कुमारी सैलजा को बीजेपी के रतनलाल कटारिया ने करारी शिकस्त दी.

Last Updated : May 23, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details