प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. आज दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर भूमिपूजन का शुभ मुहूर्त है. भूमिपूजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है. अयोध्या में मीलों पहले से ही भूमिपूजन को लेकर राजमार्गों पर होर्डिंग्स लगे हुए हैं. इन होर्डिंग्स में बस एक ही संदेश लिखा है कि पीएम मोदी भूमिपूजन करेंगे.
जम्मू कश्मीरः अनुच्छेद 370 हटने का एक साल पूरा, श्रीनगर में कर्फ्यू
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म हुए एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर श्रीनगर में अधिकारियों ने 5 अगस्त को हिंसक विरोध प्रदर्शन के बारे में खूफिया सूचना के मद्देनजर श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया है. 5 अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था. इसके साथ ही संसद ने धारा 370 और 35 ए को रद्द कर दिया था. इसके बाद जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था.
बंगाल में आज कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन, बंद रहेंगी दुकानें
देश के साथ पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके तहत सभी दुकानें बंद रहेंगी.