चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ की साइबर क्राइम सेल ने बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले कुछ अपराधियों को पकड़ा है. पुलिस ने नई दिल्ली से गोपाल शाह, आकाश, नवीन, पुनीत सिंह और सूरज को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल है. उनके पास से सैकड़ों सिम कार्ड और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
पकड़े गये आरोपी मूल रूप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं. अदालत ने इन सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. शिकायतकर्ता पूरन सिंह ने कहा कि एक कॉलर ने उन्हें एक वेबसाइट से ऑनलाइन किसी भी उत्पाद को सस्ते दाम पर खरीदने पर 3 गिफ्ट मिलने की पेशकश की. जब उन्होंने 670 रुपये में आयरन का ऑर्डर दिया तो आरोपी ने फोन पर बताया कि गिफ्ट के रूप में एक आईफोन लेने के लिए कुछ पैसे देने होगें. लेकिन इसे रिडीम करने के लिए उन्हें 5990 रुपये जमा करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-कनाडा से रिश्तेदार बनकर साइबर फ्रॉड ने प्रॉपर्टी डीलर को लगाया लाखों का चूना