हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में शुक्रवार को मिले 481 नए मामले, लगा वीकेंड कर्फ्यू - weekend curfew imposed lockdown

शुक्रवार को चंडीगढ़ में 481 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) का ऐलान कर दिया है.

chandigarh corona update, चंडीगढ़ कोरोना एक्टिव केस
चंडीगढ़ में शुक्रवार को मिले 481 नए मामले

By

Published : Apr 16, 2021, 10:52 PM IST

चंडीगढ़:शुक्रवार को चंडीगढ़ में 481 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि 428 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3425 तक पहुंच चुकी है. वहीं बुरी खबर ये है कि शुक्रवार को सेक्टर 24 के रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. यह मरीज डायबिटीज और हाइपरटेंशन की बीमारी से भी पीड़ित था. चंडीगढ़ में कोविड की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 408 तक पहुंच गई है.

क्या है चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति

चंडीगढ़ में अभी तक 32878 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें 29047 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 355840 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 321895 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.अभी तक 1067 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 3025 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 72 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये पढ़ें-डीजी हेल्थ का दावा हरियाणा कोरोना से लड़ने को पूरी तरह तैयार, देखिए ईटीवी भारत का रियलिटी चेक

चंडीगढ़ में लगा वीकेंड लॉकडाउन

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) का ऐलान कर दिया है. अब अगले आदेश तक हर सप्ताह शनिवार और रविवार को चंडीगढ़ में लॉकडाउन रहेगा. ये वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.ट

दरअसल शुक्रवार हो चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में तमाम पहलुओं पर समीक्षा करते हुए चंडीगढ़ में हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया. इस बैठक में प्रशासक ने अधिकारियों को सभी कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को लागू करने के निर्देश दिए. इससे पहले प्रशासन ने मंगलवार को रॉक गार्डन बंद कर दिया था. सुखना लेक को भी शनिवार और रविवार को बंद रखने का आदेश जारी किया था.

ये पढें-चंडीगढ़ PGI से भेजे गए 70 फीसदी सैंपल्स में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन

दरअसल शुक्रवार हो चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में तमाम पहलुओं पर समीक्षा करते हुए चंडीगढ़ में हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया. इस बैठक में प्रशासक ने अधिकारियों को सभी कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को लागू करने के निर्देश दिए. इससे पहले प्रशासन ने मंगलवार को रॉक गार्डन बंद कर दिया था. सुखना लेक को भी शनिवार और रविवार को बंद रखने का आदेश जारी किया था.

  • चंडीगढ़ में लगे वीकेंड लॉकडाउन में शादियां होंगी. शादियों के लिए डीसी की तरफ से पास जारी किए जाएंगे. इसमें लोगों की संख्या तय होगी. इसके लिए जल्द ही विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे.
  • वीकेंड पर सार्वजनिक स्थानों व किसी प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए नहीं जा सकेंगे.
  • शहर में मार्केट, मॉल, जिम, क्लब,पूल बंद रहेंगे.
  • शहर के सभी शराब के ठेके रहेंगे बंद.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर आने-जाने में कोई पाबंदी नहीं होगी. ट्रांसपोर्ट बस अब केवल 50 फीसदी सीट क्षमता के साथ ही चल सकती हैं, आधी सीट खाली रहेंगी. आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हर पैसेंजर की स्क्रीनिंग होगी.
  • इंटर स्टेट बस सर्विस और ट्रैवलर्स को सभी दिन आवाजाही की मंजूरी रहेगी फिर चाहे वीकेंड लॉकडाउन ही क्यों न हो
  • दूध की सप्लाई डोर टू डोर करनी होगी.
  • प्राइवेट दफ्तर और इंडस्ट्री खुली रहेगी, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद.
  • वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे.
  • सभी सरकारी ऑफिस 30 अप्रैल तक 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करेंगे.
  • अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही किसी अधिकारी से मिलने जाया जा सकता है.
  • पहले से तय गेस्ट संख्या को कम कर अब आउटडोर आयोजन स्थल पर 100 और इनडोर में 50 ही शामिल हो सकेंगे.
  • म्यूजियम, लाइब्रेरी, कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे. ऑनलाइन कोचिंग की मंजूरी रहेगी. जिनका एग्जाम है, वे एडमिट कार्ड के बेस पर परीक्षा केंद्र जा सकते हैं. ड्यूटी स्टाफ के लिए भी आई कार्ड जरूरी.
  • लॉकडाउन के दौरान फूड की होम डिलिवरी हो सकती है.

ये पढ़ें-रोहतक PGI के निदेशक और दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स बोले- कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details