हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब हरियाणा के इन 47 गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, जानें क्या आपका गांव है शामिल? - रणजीत सिंह चौटाला म्हारा गांव जगमग गांव

'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के तहत अब प्रदेश के 47 और गांव को जोड़ा गया है. इसकी जानकारी बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दी है.

haryana 47 villages 24 hour electricity service
अब हरियाणा के इन 47 गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली

By

Published : Apr 1, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 9:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के तहत 1 अप्रैल 2021 से 47 और गांवों को इस योजना में जोड़ा गया है.

इस योजना से जिन 47 नए गांवों को जोड़ा गया है, उनमें पानीपत जिले के 25, रोहतक के 6. झज्जर के 9 और कैथल जिले के 7 गांव शामिल हैं. 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के तहत अब प्रदेश के 5270 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिल रही है. वर्तमान में प्रदेश के 75 प्रतिशत गांवों को पूरी तरह जगमग किया जा चुका है और इससे प्रदेश के 10 जिले, जिनमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद शामिल हैं, जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है.

ये भी पढ़िए:पलवल: 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के तहत जिले के 78 गांवों को मिल रही है 24 घंटे बिजली

बिजली मंत्री ने कहा 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को 301571 बिजली कनेक्शन दिए गए हैं. 'म्हारा गांव जगमग योजना' की शुरूआत 1 जुलाई 2015 को कुरुक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से गई थी. इस योजना के तहत ग्रामीणों से बकाया बिजली बिलों का भुगतान समय पर करने का विनम्र आग्रह किया गया, जिन ग्रामीण फीडरों का लाइन लॉस कम होता है उन गांवों को चिन्हित करके 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details