चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के तहत 1 अप्रैल 2021 से 47 और गांवों को इस योजना में जोड़ा गया है.
इस योजना से जिन 47 नए गांवों को जोड़ा गया है, उनमें पानीपत जिले के 25, रोहतक के 6. झज्जर के 9 और कैथल जिले के 7 गांव शामिल हैं. 'म्हारा गांव जगमग गांव' योजना के तहत अब प्रदेश के 5270 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिल रही है. वर्तमान में प्रदेश के 75 प्रतिशत गांवों को पूरी तरह जगमग किया जा चुका है और इससे प्रदेश के 10 जिले, जिनमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद शामिल हैं, जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है.