गुरुग्राम/फरीदाबाद:सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. इनमें भी सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिले हैं. प्रदेश में अब तक 42 हजार से अधिक मरीज मिले हैं, जिनमें से गुरुग्राम और फरीदाबाद में 20 हजार से ज्यादा मरीज हैं.
पूरे प्रदेश में मिले मरीजों का 47.29 प्रतिशत मरीज गुरुग्राम और फरीदाबाद से हैं. गुरुग्राम में अब तक 9785 मरीज मिले. जिनमें से सोमवार को 57 मिले. वहीं 10 हजार 283 मरीज फरीदाबाद में मिले, जिनमें से 154 मरीज सोमवार को फरीदाबाद में मिले. मरीज मिलने के साथ इन जिलों में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है.
फरीदाबाद में अब तक 9259 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इन मरीजों के ठीक होने से फरीदाबाद का रिकवरी रेट 90.04 प्रतिशत और 9004 गुरुग्राम में ठीक होने से रिकवरी रेट 92.02 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट गुरुग्राम में हैं. गुरुग्राम में इस समय 656 एक्टिव मरीज और फरीदाबाद में एक्टिव मरीजों की संख्या 882 है.