चंडीगढ़: हरियाणा में नवचयनित साढ़े चार हजार क्लर्को की ऑनलाइन ट्रेनिंग कराएगी जाएगी. हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते ये फैसला लिया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सभी नवचयनित क्लर्कों की ऑनलाइन ट्रेनिंग के आदेश जारी किए गए हैं.
बता दें कि इन सभी क्लर्कों का चयन अलग-अलग बोर्ड, निगमों और विभागों के लिए किया गया था, लेकिन कोरोना के चलते लंबे वक्त से इनकी ट्रेनिंग नहीं हो पाई थी. जिसके बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने साढ़े चार हजार क्लर्को की ट्रेनिंग ऑनलाइन कराने के आदेश जारी किए हैं.
नवचयनित 4500 क्लर्कों की होगी ऑनलाइन ट्रेनिंग दूसरी तरफ अगर बात हरियाणा में कोरोना वायरस की करें तो सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में 1625 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है.
ये भी पढ़िए:राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा: विज
बुधवार को सबसे ज्यादा 282 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 155, हिसार 142, कुरुक्षेत्र 134, सोनीपत 119 और 113 पंचकूला मे मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 128599 हो गई है. जिनमें से इस समय 14340 एक्टिव मरीज हैं. बाकी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.