हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: स्मार्ट वॉच के विरोध में हड़ताल पर गए 4200 सफाई कर्मचारी - chandigarh municipal corporation

चंडीगढ़ के करीब 4200 सफाई कर्मचारी और गार्बेज कलेक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों का ये विरोध नगर द्वारा दी गई स्मार्ट वॉच को लेकर है. उनका कहना है कि अधिकारी उनपर नजर रखते है, जो सही नहीं है.

4200 sweepers went on strike to protest smart watch in chandigarh
4200 sweepers went on strike to protest smart watch in chandigarh

By

Published : Oct 23, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 4:20 PM IST

चंडीगढ़:शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों और गार्बेज कलेक्टर्स ने नगर निगम और कमिश्नर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इन लोगों ने अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इनका का आरोप है सफाई कर्मचारियों और गार्बेज कलेक्टर्स का शोषण हो रहा है और उन्हें उनके हक नहीं दिया जा रहे.

स्मार्ट वॉच के विरोध में हड़ताल पर गए 4200 सफाई कर्मचारी, देखें वीडियो

चंडीगढ़ से कर्मचारी यूनियन के महासचिव ओमपाल चौहान ने बताया कि नगर निगम सफाई कर्मचारियों और गार्बेज कलेक्टर्स का जमकर शोषण कर रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से उन्हें स्मार्ट वॉच दी गई है, ताकि नगर निगम के अधिकारी सभी कर्मचारियों पर नजर रख सकें, लेकिन इस स्मार्ट वॉच की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.

'हमें गुलामों की तरह घड़ियां पहना दी गई हैं'

उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट वॉच को ना तो गर्भवती महिलाएं पहन सकती हैं और ना ही दिल के मरीज पहन सकते हैं. हमने कई बार नगर निगम कमिश्नर के.के यादव से ये अपील की है कि वो इन घड़ियों को वापस ले लें, मगर उनकी सुनवाई नहीं की जा रही. उन्होंने कहा कि हमें गुलामों की तरह ये घड़ियां पहना दी गई हैं, ताकि नगर निगम के अधिकारी पूरा दिन हमारी हर गतिविधि को देख सकें.

इसके अलावा उन्होंने कहा किस सफाई कर्मचारियों के परिवार में अगर ड्यूटी के दौरान किसी की मौत हो जाती है, तो उसके बदले में परिवार को ना तो नौकरी दी जा रही है और ना ही किसी तरह का मुआवजा दिया जा रहा है. हमारी मांग है कि ऐसे पीड़ित परिवार को नौकरी और उचित मुआवजा दिया जाए.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 4200 सफाई कर्मचारी

ओमपाल ने कहा कि कोरोना काल में हमने भी दूसरे कर्मचारियों की तरह लोगों की सेवा की है. हमने भी अपनी जान जोखिम में डालकर सारी जिम्मेदारी को निभाया है, लेकिन इसके बदले में दूसरे कर्मचारियों को वेतन के साथ-साथ बोनस भी दिया गया, लेकिन हमें पूरा वेतन भी नहीं दिया जा रहा. कम से कम हमें समान काम के साथ समान वेतन तो मिलना ही चाहिए. गौरतलत बै कि चंडीगढ़ के करीब 4200 सफाई कर्मचारी और गार्बेज कलेक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ में स्मार्ट वॉच का विरोध, सफाई कर्मचारी बोले- पड़ रहा है सेहत पर असर

Last Updated : Oct 23, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details