हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने 42 एचपीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से किए तबादले

हरियाणा सरकार ने 42 एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. जिनके नाम कुछ इस तरह हैं.

By

Published : Feb 25, 2019, 9:54 PM IST

कांसेप्ट इमेज

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 42 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं.


डीएसपी महेन्द्रगढ़, सतेन्द्र कुमार को डीएसपी हांसी, जबकि एसीपी गुरुग्राम इंद्रजीत सिंह को डीएसपी महेन्द्रगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है. एसीपी मानेसर धर्मबीर सिंह को डीएसपी तावड़ू लगाया गया है, जबकि डीएसपी रादौर अजय राणा को डीएसपी कुरुक्षेत्र भेज दिया गया.


कुरुक्षेत्र के डीएसपी गुरमेल सिंह को डीएसपी, स्टेट क्राइम ब्रांच लगाया गया है. डीएसपी जगाधरी, राजेन्द्र सिंह को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो के तौर ड्रांसफर कर दिया गया है. डीएसपी अम्बाला कैंट, अनिल कुमार को डीएसपी कुरुक्षेत्र लगाया गया है. द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन के डीएसपी, रामकुमार को डीएसपी अम्बाला कैंट भेजा गया.


वहीं डीएसपी मुख्यालय झज्जर, हंस राज को डीएसपी रेवाड़ी लगाया गया है. डीएसपी इन्द्री, कुशल पाल सिंह को डीएसपी रादौर लगाया गया है. डीएसपी बरवाला, जय पाल को डीएसपी सिवानी लगाया गया है. डीएसपी सिवानी, संजय कुमार को डीएसपी बरवाला ट्रांसफर किया गया.


डीएसपी कैथल, जोगिन्द्र सिंह को डीएसपी दादरी, डीएसपी कैथल, तरूण सैनी को डीएसपी, कमांडो नेवल लगाया गया है. डीएसपी, मुख्यालय सिरसा, रविन्द्र कुमार को डीएसपी, राज्य अपराध ब्यूरो, एसीपी फरीदाबाद, शाकिर हुसैन को डीएसपी, जीआरपी, डीएसपी मुख्यालय यमुनानगर, रणधीर सिंह को डीएसपी इन्द्री स्थानांतरित किया गया.


डीएसपी दादरी, प्रदीप कुमार को डीएसपी समालखा, डीएसपी पानीपत, आत्मा राम को डीएसपी, राज्य अपराध ब्यूरो, एसीपी पंचकूला, मुनीष सहगल को डीएसपी अम्बाला, डीएसपी सीआईडी, जितेन्द्र कुमार को डीएसपी रेवाड़ी, एसीपी गुरुग्राम, हितेश यादव को डीएसपी पलवल, डीएसपी रोहतक, गजेन्द्र कुमार को डीएसपी लोहारू, चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन के डीएसपी, जगतराम को डीएसपी नरवाना, डीएसपी यमुनानगर, सुरेश चंद को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो और डीएसपी नूंह, सुखबीर सिंह का एसीपी फरीदाबाद तबादला किया गया है.


इसके अलावा डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो, सुभाष को डीएसपी यमुनानगर, जबकि डीएसपी यमुनानगर, सुरेश कुमार को डीएसपी, स्टेट विजलेंस ब्यूरो, डीएसपी, एचपीए मधुबन, मौजी राम को एसीपी सराय फरीदाबाद तो डीएसपी लोहारू, कुलभूषण को डीएसपी कैथल में तैनात किया गया है.


डीएसपी अम्बाला, बलजीत सिंह को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो लगाया गया है, जबकि डीएसपी बाढड़ा, दलीप सिंह को डीएसपी ऊंचाना लगाया गया है. डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो, अनिल कुमार को डीएसपी बाढड़ा लगाया गया है.


पदोन्नति पाने के उपरांत शमशेर सिंह को डीएसपी, राज्य अपराध शाखा लगाया गया है, जबकि अशोक कुमार को डीएसपी बादली लगाया गया है. अशोक कुमार (ए/109) को डीएसपी हिसार लगाया गया है, जबकि प्रदीप कुमार को डीएसपी, एसवीबी लगाया गया है. वहीं बलजीत सिंह को डीएसपी, एचएचआरसी, विनोद शंकर को डीएसपी कैथल, वेद प्रकाश को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो लगाया गया है, जबकि सुनील कुमार को डीएसपी नूंह और प्रीतपाल को डीएसपी सीआईडी ट्रांसफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details