हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 अध्यापकों को किया गया सम्मानित - शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा

शिक्षक दिवस के मौके पर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने अध्यापकों को आह्वान किया है कि 21वीं सदी में वे बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण की शिक्षा भी दें, ताकि भारत वर्ष को फिर से विश्व गुरू का दर्जा मिल सके.

अध्यापकों को किया गया सम्मानित

By

Published : Sep 5, 2019, 11:35 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा राजभवन में गुरुवार को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने की. समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 अध्यापकों को सम्मानित किया गया.

सम्मानित किए गए अध्यापकों को दिए गए 21 हजार रुपये
पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक अध्यापक को एक शॉल, प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपए की राशि दी गई. समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वास्तव में अध्यापक ही राष्ट्र-निर्माता होता है. शिक्षक ही राजनेता, समाजसेवी, प्रशासक, सैनिक, तकनीशियन का निर्माण करता है.

40 अध्यापकों को किया गया सम्मानित, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सर्व-शिक्षा अभियान की शुरूआत की थी. उन्हीं के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'न्यू इंडिया' की कल्पना की और 'स्किल इंडिया' का नारा दिया. उन्होंने हरियाणा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में नैतिक मूल्यों और चरित्र निर्माण पर आधारित शिक्षा की व्यवस्था की है.

शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षा, संस्कार और संस्कृति में भारत की पूरी दुनिया में प्रतिष्ठा है. जहां प्राचीन समय में भारत विश्वगुरु कहलाता था आज फिर से वही गौरव यात्रा हरियाणा ने शुरू की है. राज्य के सरकारी स्कूलों में नई पीढ़ी को देश की प्राचीन संस्कृति से अवगत करवाने के उद्देश्य से 'गीता' को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है.

उन्होनें कहा कि प्रदेश में पहले 11 अध्यापकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाते थे, वर्तमान में 40 अध्यापकों को इस पुरस्कार से नवाजा जा रहा है. उन्होंने अध्यापकों से अपील की कि युवा पीढ़ी को वर्तमान जरूरतों के अनुसार शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कारी शिक्षा भी दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details