हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक ही जगह मिलेगी चंडीगढ़ की सारी जानकारी, सेक्टर 17 प्लाजा में बनेगा 40 फीट का फ्लोर मैप - चंडीगढ़ नक्शा

टूरिज्म को आकर्षित करने के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में शहर का मैप बनाया जाएगा. 90 लाख रुपये की लागत से सेक्टर-17 नीलम सिनेमा के सामने फ्लोर पर सिटी ब्यूटीफुल का मैप बनेगा.

40-foot long floor map of Chandigarh to be built in Sector 17 Plaza
40-foot long floor map of Chandigarh to be built in Sector 17 Plaza

By

Published : Jun 23, 2020, 3:41 PM IST

चंडीगढ़: हार्ट ऑफ द सिटी कहे जाने वाले सेक्टर-17 प्लाजा में फ्लोर पर अब शहर का मैप बनेगा. चंडीगढ़ प्रशासन इसे लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनाने की कवायद में जुट गया है. चंडीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने इसके लिए दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी को कंस्ट्रक्शन वर्क अलॉट किया है. 90 लाख रुपये की लागत से सेक्टर-17 नीलम सिनेमा के सामने फ्लोर पर सिटी ब्यूटीफुल का मैप तैयार किया जाएगा.

बता दें कि प्रशासन सेक्टर-17 को टूरिज्म हब के तौर पर विकसित कर रहा है. ये मैप कंक्रीट, स्टील, ग्रेनाइट स्टोन और महंगे मार्बल से तैयार किया जाएगा. इस फ्लोर मैप के निर्माण में तीन महीने का समय लगेगा. कोई भी टूरिस्ट या व्यक्ति अगर सेक्टर-17 आता है, तो उसे यहां पहुंच कर फ्लोर मैप से पूरे शहर का अंदाजा हो जाएगा.

सेक्टर 17 प्लाजा में बनाया जाएगा चंडीगढ़ का 40 फुट लंबा फ्लोर मैप, देखें वीडियो

प्लाजा में फ्लोर पर बनाए जा रहे शहर के मैप को रात के अंधेरे में भी देखना आसान होगा. इसके लिए खास लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. इस मैप की लंबाई और चौड़ाई 40 मीटर होगी. चंडीगढ़ शहर में टूरिज्म को आकर्षित करने के मकसद से इस मैप का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-40 हजार कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 25 जून को होगा विरोध-प्रदर्शन

ये नक्शा कई तरह के अलग-अलग रंगों की लाइटों से डिजाइन करके बनाया जाएगा. इस नक्शे में लाइट और रंगों के अलावा ग्रेनाइट और महंगे मार्बल का इस्तेमाल भी किया जाएगा. रात में इस नक्शे को और सुंदर दिखाने के लिए इसमें खास तरह की लाइटें लगाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details