चंडीगढ़: गुरुवार को चंडीगढ़ में 4 नए मरीज सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है. इन मरीजों में एक मरीज खुड्डा अली शेर और 3 मरीज एक ही परिवार के हैं जो कि मणिमाजरा के रहने वाले हैं.
22 मरीज हुए स्वस्थ
राहत की बात ये है कि आज जिले में 22 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इन 22 मरीजों को एक साथ छुट्टी दे दी गई है. स्वस्थ मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 55 हो गई है. वहीं आज तक शहर में 389 मरीज ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अब तक 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
लगातार जारी है सैंपलिंग
हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. विभाग की तरफ से लोगों की सैंपलिंग लगातार जारी है. चंडीगढ़ में अब तक 7938 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 7457 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दो सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 29 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
कोरोना रिकवरी रेट में टॉप पर चंडीगढ़
राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की बेहतर रिकवरी रेट की सूची में चंडीगढ़ पहले नंबर पर है. ये सूची केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि चंडीगढ़ में 82.3 प्रतिशत की दर से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिसर्च की मुताबिक रिकवरी रेट में पहले स्थान पर चंडीगढ़, दूसरे पर मेघालय, तीसरे स्थान पर राजस्थान, चौथे पर उत्तराखंड़ और पांचवें पर छत्तीसगढ़ है. हरियाणा इस सूची में 13वें स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि हरियाणा में इस वक्त रिकवरी रेट 70.3 प्रतिशत है.
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार पार
वहीं हरियाणा में कोरोना की स्थिति की बात करें तो राज्य में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. गुरुवार दोपहर तक हरियाणा से 260 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 15201 हो गई है. जिसमें से 4414 एक्टिव केस हैं.
प्रदेश में अब तक 240 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें 4 लोगों की मौत बुधवार को हुई है. जिनमें 3 फरीदाबाद और 1 की मौत गुरुग्राम में हुई है. अब तक प्रदेश में सबसे गुरुग्राम में 92, फरीदाबाद में 80, सोनीपत में 18, रोहतक-पानीपत 7-7, करनाल-हिसार 6-6, और रेवाड़ी में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 60 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 41 ऑक्सीजन सपोर्ट और 19 वेंटिलेटर पर हैं. प्रदेश में डबलिंग रेट 17 दिन हो गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के बीच जान जोखिम में डालकर काम कर रहे बैंक कर्मचारी, सरकार से राहत की मांग