हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 4 जेल सुपरिटेंडेंट और 18 डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट के तबादले - Deputy Jail Superintendent Transfer Haryana

शुक्रवार को जेल विभाग ने 6 जेल सुपरिटेंडेंट और 18 डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला किया है.

4 jail superitendant and 18 Deputy Jail Superintendent transfer in haryana
4 jail superitendant and 18 Deputy Jail Superintendent transfer in haryana

By

Published : Nov 20, 2020, 8:05 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को 4 जेल सुपरिटेंडेंट और 18 डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला कर दिया है. इस संबंध में ने विभाग ने आदेश जारी किए हैं.

4 जेल सुप्रीडेंट के हुए तबादले

बता दें कि हरियाणा में प्रदेश भर कि जेलों के सुप्रिडेंट को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. जेल सुपरिटेंडेंट की तबादला सूची शुक्रवार को जारी हुई है. जिसमें कुल जिलों के अधीक्षकों का तबादला किया गया है. इस तबादले के संकेत पहले ही दे दिए गए थे.

18 डिप्टी जेल सुप्रीडेंट के हुए तबादले

इनमें डॉ. संजय सिंह को कुरुक्षेत्र से कैथल कर दिया गया है. इसके अलावा रतन सिंह को कैथल से कुरुक्षेत्र ट्रांसफर कर दिया गया है. हिसार में सेवा दे रहे सुरेंद्र सिंह दलाल का तबादला झज्जर कर दिया गया है. वहीं दयानंद को झज्जर से हिसार भेज दिया गया है. इस तबादले के आदेश सरकार ने जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूल में लड़कियों का दाखिला शुरू होने से महिलाएं खुश, बोलीं- अब लगा कि बदलाव हुआ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details