हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ब्लैक फंगस के अब तक 398 मामले आए सामने, 12 जिलों में चल रहा है इलाज - haryana black fungus treatment hospital

हरियाणा में कोरोना के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस भी कहर बरपा रहा है. 22 मई तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 398 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं अभी तक सरकार के मुताबिक ब्लैक फंगस के कारण 8 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

black fungus cases in haryana
black fungus cases in haryana

By

Published : May 23, 2021, 11:33 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में ब्लैक फंगस के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब रोजाना ब्लैक फंगस के मरीजों की पुष्टि होने लगी है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो हरियाणा में अभी तक ब्लैक फंगस के कुल 398 मामले सामने आए हैं. जिसमें से सबसे अधिक 147 केस सिर्फ गुरुग्राम से हैं.

ये भी पढे़ं-ये पांच पौधे मजबूत करेंगे आपकी इम्यूनिटी, डॉक्टर से जानिए कैसे करना है इनका सेवन

20 मई तक के आंकड़ों के अनुसार ब्लैक फंगस के कारण हरियाणा के गुरुग्राम जिले में 3, सिरसा में 4 और सोनीपत में 1 मरीज की मौत हुई है. ये भी बता दें कि हरियाणा सरकार ने 12 जिलों के 12 अस्पतालों को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अधीकृत किया है. इनके अलावा अभी कहीं और ब्लैक फंगस का इलाज नहीं किया जा सकेगा.

किस जिले में कितने केस?

ब्लैक फंसग बुलेटिन.

ब्लैक फंगस पर क्या बोले मेडिकल एक्सपर्ट?

चंडीगढ़ पीजीआई निदेशक डॉ. जगतराम ने कहा कि ब्लैक फंगस के केस पहले भी सामने आते थे. लेकिन अब इनकी संख्या पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के ज्यादा मरीज वो हैं जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. उनमें भी वो जिन्हें कोरोना के इलाज के दौरान स्टेरॉइड्स दिए गए हों. पीजीआई निदेशक ने कहा कि स्टेरॉइ़डस के कारण ही अब ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने लगे हैं.

ब्लैक फंगस से 8 की मौत.

ये भी पढे़ं-अग्रोहा मेडिकल के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस संक्रमित की ऑपरेशन कर निकाली आंख

कैसे होता है ब्लैक फंगस?

ब्लैक फंगस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ये पहले त्वचा में दिखता है और फिर फेफड़ों और मस्तिष्क को भी संक्रमित करता है. कोविड टास्क फोर्स ने इस खतरनाक फफूंदी को लेकर लोगों को एक एडवाइजरी जारी कर सावधान किया. ये फफुंदी उन लोगों को जकड़ रही है जो संक्रमित होने की वजह से दवाएं खा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details