चंडीगढ़:राजधानी में मंगलवार को 397 नए मरीज मिले. जबकि 381 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,370 तक पहुंच चुकी है.
इसके अलावा मंगलवार को सेक्टर 15 के रहने वाले 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. यह मरीज किडनी और लीवर की बीमारी से भी पीड़ित था. चंडीगढ़ में कोविड की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 401 तक पहुंच गई है. चंडीगढ़ में अभी तक 31,564 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें 27,793 लोग ठीक हो चुके हैं.