हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मंगलवार को मिले 377 नए कोरोना मरीज, 1 की मौत

चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 75 हो चुकी है. मंगलवार को 226 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

377 new corona positive found and one death in Chandigarh
चंडीगढ़ में मंगलवार को मिले 377 नए कोरोना मरीज

By

Published : Sep 8, 2020, 9:48 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में 377 नए कोरोना के मामले सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6372 हो चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2334 है. इसके अलावा हेलोमाजरा की रहने वाली 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला दिल की बीमारी से भी पीड़ित थी. चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 75 हो चुकी है. मंगलवार को 226 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3960 तक पहुंच गई है.

चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 37070 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 30326 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 250 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 122 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

मंगलवार को प्रदेश में 1704 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 63,315 हो गई है. मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों में 181 फरीदाबाद, 159 गुरुग्राम, 143 सोनीपत, 143 यमुनानगर, 132 जींद, 107 अंबाला और 104 रोहतक से हैं. सोमवार तक प्रदेश का रिकवरी रेट 78.11 प्रतिशत रहा.

अब तक 854 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 854 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से मंगलवार को 25 मरीजों की मौत हुई. मंगलवार को मरने वालों में 3 कुरुक्षेत्र, 3 करनाल, 2 अंबाला, 2 पंचकूला, 2 सिरसा, 2 यमुनानगर, 2 फतेहाबाद, 1 फरीदाबाद, 1 गुरुग्राम, 1 रेवाड़ी, 1 रोहतक, 1 हिसार, 1 झज्जर, 1 भिवानी, 1 नूंह और 1 कैथल से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details