चंडीगढ़: PGI में कोरोना पॉजिटिव 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत - chandigarh coronavirus case
14:29 May 08
चंडीगढ़ पीजीआई में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव मरीज को 6 अप्रैल को पीजीआई में भर्ती करवाया गया था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ के पीजीआई में 35 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला था.
कोरोना पॉजिटिव मरीज को 6 अप्रैल को चंडीगढ़ के पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. वहीं, शुक्रवार सुबह कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. चंडीगढ़ के बापुधाम से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को चंडीगढ़ में 4 नए कोरोना वायरस केस सामने आए हैं. अब चंडीगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 146 हो गई है, जिनमें से 85 सिर्फ बापुधाम से हैं.