हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

6 दिसंबर से होगा 33वें गुलदाउदी शो का आगाज, 270 किस्म के फूलों का उठाएं आनंद

खिले हुए गुलदाउदी के फूल देखकर आपका मन भी खिल जाएगा. गुलदाउदी फूलों का सीजन आ गया है, इसलिए नगर निगम की ओर से तीन दिवसीय गुलदाउदी शो का आयोजन भी किया जा रहा है. 6 दिसंबर को शो का शुभारंभ होगा, जबकि 8 दिसंबर को इस शो का समापन होगा.

guldaudi show chandigarh
33वें गुलदाउदी शो का आगाज

By

Published : Dec 5, 2019, 1:03 PM IST

चंडीगढ़ःगुलदाउदी फूलों का सीजन आ गया है, इसलिए नगर निगम की ओर से तीन दिवसीय गुलदाउदी शो का आयोजन 6 दिसंबर से होने जा रहा है. टैरेस गार्डन सेक्टर-33 में गुलदाउदी शो शुरू होगा. नगर निगम चंडीगढ़ की ओर से ये 33वां एनुअल गुलदाउदी शो-2019 है, जो तीन दिन तक चलेगा. इस बार शो में गुलदाउदी फूलों की 270 वैरायटी देखने को मिलेगी. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

11 लाख रुपये खर्च करेगा नगर निगम
सेक्टर-33 के टैरेस गार्डन मे 33वें शो का उद्घाटन करने के लिए चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. तीन दिवसीय गुलदाउदी शो 6 दिसंबर से शुरू होगा और 8 दिसंबर को इस शो का समापन होगा. नगर निगम इस भव्य शो के लिए 11 लाख 19 हजार रुपये का खर्चा करेगा. जिसकी तैयारी में नगर निगम का बागवानी विभाग जुटा हुआ है.

6 दिसंबर से होगा 33वें गुलदाउदी शो का आगाज

270 किस्म की गुलदाउदी का उठाएं आनंद
शो में लोगों को 270 किस्म की गुलदाउदी की अलग-अलग किस्में देखने को मिलेंगी. ये किस्में नगर निगम के बागवानी के मालियों ने खुद तैयार की है. जिसमें न्यू स्पाइडर, रेड वाइन डेकोरेटिव पिग, सूपर ग्लो, कीकु ब्लोकी, कोका सूजन, महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी और स्नोबाल किस्म की गुलदाउदी लोगों को काफी आकर्षित करेंगे. पिछले हफ्ते तक 64 के करीब एंट्री आ चुकी थी. इसमें सरकारी, अर्ध सरकारी संस्थाएं, नर्सरी से लेकर सामान्य लोग भी हिस्सा ले सकते हैं.

गुलदाउदी फूलों का सीजन आ गया है

2 लाख से ज्यादा लोग लेते हैं हिस्सा
चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर राजेश कालिया ने बताया कि इस शो को देखने के लिए ट्राईसिटी से हर साल से दो लाख से ज्यादा लोग और पर्यटक आते हैं. शो देखने के लिए कोई शुल्क नहीं वसूल किया जाता. इस बार भी इतने लोगों के आने की उम्मीद है. 8 दिसंबर को क्वीज प्रतियोगिता होगी जिसमें गुलदाउदी की किस्मों के संबंधित ही सवाल पूछे जाएंगे. खिले हुए गुलदाउदी के फूलों के साथ शहरवासी हर साल सेल्फी भी लेते हैं. मालूम हो कि इसी गार्डन में शहीदों का स्मारक भी है.

270 किस्म के फूलों का उठांए आनंद

ये भी पढ़ेंः World Soil Day: केमिकल के बेहिसाब इस्तेमाल से उपजाऊ भूमि हो रही बंजर

5 दिसंबर के कार्यक्रम
शो के एक दिन पहले 5 दिसंबर को नई वैरायटी डिस्प्ले होगी और कंपीटिशन के लिए आई हुई एंट्री में से विनर की घोषणा की जाएगी. शो के अंत में प्रिंस ऑफ द शो, प्रिंसेज ऑफ द शो से लेकर किंग-क्वीन ऑफ द शो का टाइटल दिया जाएगा. इनके अलावा बेस्ट फ्लावर ऑफ द शो भी निकाला जाएगा. 8 माली हर वक्त गार्डन में फूलों की देखभाल करते हैं, लेकिन शो के समय 75 से 80 के करीब माली होते हैं, जिन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

गुलदाउदी के फूल देखकर आपका मन भी खिल जाएगा

शो की डेट और टाइमिंग
6 दिसंबर सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा बतौर चीफ गेस्ट शो का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 12 से 1 बजे के बीच पब्लिक के लिए शो ओपन होगा. 7 दिसंबर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक लोग इस शो को देखने आ सकते हैं. 8 दिसंबर 11 बजे से 1 बजे तक गुलदाउदी शो पर आधारित प्रश्नावली होगी. इसके बाद 2 से 3 बजे तक कल्चरल प्रोग्राम होगा. 3 बजे प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details