चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें 33 आईपीएस और 15 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं. सरकार की ओर से कुल 48 अधिकारियों के आदेश जारी कर दिये गए हैं. इनमें पलवल, दादरी, झज्जर, भिवानी, कैथल, रोहतक, जींद, पानीपत, सिरसा, हांसी, हिसार, रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल जिले के एसपी और डीसीपी शामिल हैं.
इन जिलों के एसपी बदले-अभिषेक जोरवाल को कैथल एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं हिमांशु गर्ग को रोहतक का एसपी बनाया गया है. करनाल के मौजूदा एसपी गंगाराम पूनिया को हिसार एसपी की जिम्मेदारी के साथ-साथ हरियाणा महिला पुलिस बटालियन के कमांडेट की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. रेवाड़ी के एसपी राजेश कुमार को एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो में एसपी और हिसार एसपी लोकेंद्र कुमार को पलवल एसपी लगाया गया है. हांसी एसपी नितिका गहलोत को दादरी एसपी और सिरसा एसपी अर्पित जैन को झज्जर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.