चंडीगढ़:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अपील पर विदेशों में रहे भारतीयों समेत स्थानीय नेताओं, संगठनों आदि ने दो दिन में साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑर्डर दिए हैं. धनखड़ ने बताया कि प्रदेश बीजेपी की पहल पर पहली खेप में 432 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका से भारत पंहुच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि डलास यूएस एसबी इंटरनेशनल के मालिक और ढाकला निवासी सतीश गुप्ता और डलास में रह रहे हरियाणा निवासियों ने प्रदेशवासियों की तत्काल मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर भेजने का निर्णय लिया है. सतीश गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ को फोन पर बताया कि 112 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहली ही खेप में भेजे जा रहे हैं.