चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. सोमवार को हरियाणा की 26 विधानसभा क्षेत्रों से 31 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
इन विधानसभा सीटों से दाखिल किए गए नामांकन
फतेहाबाद की टोहाना और रतिया विधानसभा क्षेत्र से एक-एक नामांकन पत्र, सोनीपत की गन्नौर और गोहाना विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक, जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से एक और जींद विधानसभा क्षेत्र से दो, कुरुक्षेत्र की थानेसर विधानसभा सीट से एक और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. इसी तरह गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन, अंबाला के रायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से एक, भिवानी के तोशाम विधानसभा क्षेत्र से एक, झज्जर के बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो और बेरी विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन पत्र भरा गया है.
4 अक्टूबर तक जारी रहेगी ये प्रक्रिया
4 अक्टूबर तक सभी पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने नॉमिनेशन करवा सकते हैं. 5 अक्टूबर से स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है.