हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नामांकन प्रक्रिया: सोमवार को 26 विधानसभा से 31 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा - 31 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन चंडीगढ़

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं. सोमवार को हरियाणा के 26 विधानसभा क्षेत्रों से 31 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी

By

Published : Sep 30, 2019, 10:13 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. सोमवार को हरियाणा की 26 विधानसभा क्षेत्रों से 31 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

इन विधानसभा सीटों से दाखिल किए गए नामांकन
फतेहाबाद की टोहाना और रतिया विधानसभा क्षेत्र से एक-एक नामांकन पत्र, सोनीपत की गन्नौर और गोहाना विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक, जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से एक और जींद विधानसभा क्षेत्र से दो, कुरुक्षेत्र की थानेसर विधानसभा सीट से एक और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. इसी तरह गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन, अंबाला के रायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से एक, भिवानी के तोशाम विधानसभा क्षेत्र से एक, झज्जर के बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो और बेरी विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन पत्र भरा गया है.

4 अक्टूबर तक जारी रहेगी ये प्रक्रिया
4 अक्टूबर तक सभी पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने नॉमिनेशन करवा सकते हैं. 5 अक्टूबर से स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है.

सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक हो रहे फार्म जमा
नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा किए जा रहे हैं. नामांकन स्वयं उम्मीदवार के द्वारा या एक प्रस्तावक द्वारा भी दाखिल किया जा सकता है. नामांकन पत्रों को जमा करने और स्वीकार करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है.

ये भी पढ़िए: सीएम मनोहर लाल कल भरेंगे नामांकन पत्र, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

पुलिस पूरी तरह से तैयार
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 वीडियो सर्विलेंस टीम बनाई गई है, 4 वीडियो व्यूविंग टीम का गठन किया गया है. इसके साथ-साथ 20 नाके लगाए गए हैं, जिसमें से 7 नाके दूसरे राज्यों के सीमा से लगने वाले हैं. इसी प्रकार 12 फ्लाईंग स्क्वायड टीम गठित की गई हैं, तथा 4 अकांउटिंग टीम और 4 सहायक खर्च पर्यवेक्षक लगाए गए हैं. बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव होंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है, स्क्रूटनी की तारीख 5 अक्टूबर तक है जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर तक है

ABOUT THE AUTHOR

...view details