हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पासिंग आउट परेड के बाद सेना में शामिल अधिकारी, हरियाणा के 39 कैडेट बने सेना का हिस्सा - ima parade haryana soldiers

आईएमए में 377 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अंग बन गए हैं. आईएमए की परेड में शामिल हुए मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निरीक्षण अधिकारी बन परेड का निरीक्षण किया.

young military officers joined the indian army
young military officers joined the indian army

By

Published : Dec 9, 2019, 7:31 PM IST

देहरादून/चंडीगढ़: भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद 306 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना में शामिल हो गए हैं. देश का सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से 56 जेंटलमैन कैडेट सेना के अभिन्न अंग बन चुके हैं. वहीं, दूसरे पायदान पर हरियाणा राज्य का नाम आता है जहां से 39 जेंटलमैन कैडेट देश की सेना में अपना योगदान देंगे. इसके साथ ही उत्तराखंड से 19 कैडेट सेना के अफसर बने. आईएमए की परेड में शामिल हुए मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निरीक्षण अधिकारी बन परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली.

आईएमए में 377 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अंग बन गए हैं. इनमें से 306 भारतीय थल सेना में जबकि 71 युवा सैन्य अधिकारी 10 मित्र देश अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, लिसिथो, किर्गिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, तंजानिया और वियतनाम की सेना में शामिल शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:वायरल वीडियो: दारोगा का नहीं किसी का डर, शादी में की जमकर हर्ष फायरिंग

कुल 306 कैडेट भारतीय सेना का बनेंगे हिस्सा.

  • उत्तर प्रदेश- 56
  • हरियाणा- 39
  • बिहार- 24
  • राजस्थान- 21
  • उत्तराखंड- 19
  • महाराष्ट्र- 19
  • हिमाचल प्रदेश- 18
  • दिल्ली- 16
  • पंजाब- 11
  • केरल- 10
  • मध्यप्रदेश- 10
  • तमिलनाडु- 9
  • कर्नाटक- 7
  • आंध्र प्रदेश- 6
  • जम्मू कश्मीर- 6
  • पश्चिम बंगाल- 6
  • तेलंगाना- 5
  • मणिपुर- 4
  • चंडीगढ़- 4
  • गुजरात- 4
  • झारखंड- 4
  • नेपाल- 2
  • असम- 2
  • मिजोरम- 1
  • ओडिसा- 1
  • सिक्किम- 1
  • अंडमान निकोबार- 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details