यहां देखें 30 अप्रैल की हरियाणा की 10 बड़ी खबरेंः
चंडीगढ़ में बापूधाम से सामने आए 7 नए मामले
चंडीगढ़ का बापूधाम इलाका कोरोना के मामले में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन चुका है. इस इलाके से अभी तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.बुधवार सुबह भी बापूधाम इलाके से 7 नए मामले और सामने आ गए हैं.
हरियाणा में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या हुई 83
हरियाणा से बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 311 पहुंच गया है. जिनमें से सबसे ज्यादा 58 केस नूंह के हैं.
30 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ हरियाणा की 10 बड़ी खबरें सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें सभी दलों से राय मांगी जाएगी.
दिल्ली से हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा कोरोना- CM
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा में दिल्ली से आने वाले कोराना के संक्रमण को घुसने नहीं दिया जाएगा. सिर्फ एसेंशियल सर्विस, उसमें भी सिर्फ फल और सब्जी से जुड़े लोगों को ही दिल्ली से प्रदेश में एंट्री दी जाएगी.
गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के कारण हरियाणा बार्डर पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बुधवार को वाहनों की चेकिंक के चलते सड़क पर लंबी लाइनें लग गई है. इसके अलावा सोनीपत बॉर्डर भी सील है.
झज्जर में दिल्ली आने-जाने वाले सभी रास्ते सील
झज्जर में 3 दिन के अंतराल में 7 कोरोना केस सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने राजधानी दिल्ली से लगती सभी सीमाओं को सील करने के साथ-साथ बहादुरगढ़ में 22 और बादली में 13 कच्चे-पक्के रास्तों को भी सील किया है.
पत्रकारों का किया गया कोरोनावायरस टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से चंडीगढ़ में हरियाणा एमएलए होस्टल डिस्पेंसरी में पत्रकारों के लिए कोरोना टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया. कैंप की शुरुआत उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने टेस्ट करवा कर की. कोरोना टेस्ट कैंप में करीब 104 पत्रकारों के सैंपल लिए गए.
लॉकडाउन के बाद भी सीएम सिटी में खुला स्कूल
लॉकडाउन की वजह से हरियाणा में सभी प्राइवेट और स्कूल बंद करने के आदेश हैं. इन आदेशों के बावजूद करनाल में एक निजी स्कूल खुला मिला. जिसे छापेमारी के बाद सील कर दिया गया.
अब हरियाणा में पोस्टमैन घर पहुंचाएगा कैश
हरियाणा में वित्त विभाग की ओर से एक पोर्टल को लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल की मदद से घर बैठे लोगों को एक हजार रूपये से लेकर 10 हजार रुपए तक की राशि पोस्टमैन के जरिए घर बैठे ही मिल सकेगी.
इरफान खान के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने जताया दुख
बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार इरफान खान का आज मुंबई में निधन हो गया है. वह 53 वर्ष के थे. इरफान खान के दुनिया से चले जाने पर माहौल गमगीन हो गया. हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट करके इरफान को श्रद्धांजलि दी.