चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में आज राइट टू इन्फॉर्मेशन कमीशन के तीन सदस्यों की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई. सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे. बैठक में 3 सदस्यों के नाम को फाइनल कर राज्यपाल की अनुमति के लिए भेज दिया गया है.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राइट टू इन्फॉर्मेशन कमीशन बनाया गया था, जिसके चेयरमैन व कुछ सदस्यों की नियुक्ति होती है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पहले 5 साल के लिए होती थी, जिसको 3 साल कर दिया गया है. हरियाणा में वर्तमान में राइट टू इनफार्मेशन कमीशन में 3 पोस्ट खाली थी. जिन 3 पोस्ट लिए 150 करीब नाम आये थे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि कमेटी की तरफ से आए हुए नामों की स्क्रूटनी की जाती है. जीतने मेंबर सेलेक्ट करने होते हैं, उसके 3 गुना लोगों को चुना जाता है. 9 सदस्यों में से आज 3 सदस्यों के नाम रिकमेंड करके राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को भेज दिया गया है. अब राज्यपाल इसमें फैसला करेंगे.