चंडीगढ़/जयपुर.राजस्थानप्रदेश में साइबर क्राइम थमने का नाम ही नहीं ले रहा. पुलिस थानों में साइबर क्राइम के आए दिन मामले दर्ज होते हैं. क्राइम करने वाले इन आरोपियों तक पहुंचने के लिए जयपुर में साइबर थाना भी खोला गया है. साइबर क्राइम करने वाले आरोपी पकड़े भी जाते हैं, लेकिन फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. यह खबर आपको भी जानना जरूरी है कि कहीं साइबर अपराध करने वाले बदमाश आपके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर इस्तेमाल तो नहीं कर रहे.
राजधानी के चौमूं कस्बे में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. चौमूं में तीन युवकों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया, हरियाणा की एक नामचीन डांसर की रातों-रात नींद उड़ गई. तीनों युवकों ने नामचीन डांसर के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाया और इस पेज पर डांसर की अश्लील फोटो पोस्ट कर दी. इतना ही नहीं, एक ही नहीं बल्कि कई फोटो पोस्ट कर दी. आरोपियों ने फेसबुक पेज भी डांसर के नाम से ही बनाया. डांसर के नाम से फॉलोअर्स की संख्या भी जुड़ती चली गई. बड़ी तादाद में फॉलोअर्स जुड़ने के बाद इसकी जानकारी जब डांसर को मिली तो नींद उड़ गई.
ये भी पढ़ें:नूंह में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार