हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में संस्कृति मॉडल स्कूलों के लिए 2856 पीजीटी ने किया क्वालीफाई

हरियाणा के राजकीय स्कूलों की शान संस्कृति मॉडल स्कूलों (Post Graduate Teacher) में नियुक्ति को लेकर करीब 3 हजार पीजीटी ने सेंटा (CENTA) एग्जाम (center for teacher accreditation) क्वालीफाई कर लिया है.

Post Graduate Teacher
Post Graduate Teacher

By

Published : Oct 30, 2022, 10:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के राजकीय स्कूलों की शान संस्कृति मॉडल स्कूलों (Post Graduate Teacher) में नियुक्ति को लेकर करीब 3 हजार पीजीटी ने सेंटा (CENTA) एग्जाम (center for teacher accreditation) क्वालीफाई कर लिया है. ऑनलाइन तबादलों के बाद कुछ मॉडल संस्कृति स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त हुए थे, जिसके बाद विभाग की ओर से center for teacher accreditation (सेंटा) परीक्षा के माध्यम से शिक्षक नियुक्त करने का फैसला लिया गया, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी ना रहे.

विभागीय अधिकारी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से पीजीटी (post graduate teacher) के अलग अलग लगभग सभी विषयों के लिए CENTA-(सेंटा) परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके बाद अब 2856 पीजीटी मॉडल स्कूलों में जाने के लिए क्वालीफाई हुए हैं. 560 प्रिंसिपल और टीजीटी क्वालीफाई शिक्षकों का सेंटा परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है और अब सभी क्वालीफाई प्रिंसिपल, पीजीटी और टीजीटी को उनकी मेरिट के अनुसार जल्द से जल्द मॉडल स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी.

क्वालीफाई प्रिंसिपल, पीजीटी और टीजीटी पोर्टल पर अपनी पसंद के ऑप्शन भर सकते हैं. विभागीय अधिकारी ने बताया कि छात्र हित और लोगों की मांग के मुताबिक विभाग जल्द से जल्द ये नियुक्तियां करने जा रहा है. गौरतलब है कि बेहतरीन शिक्षा मॉडल के दम पर प्रदेश के सभी राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में संस्कृति मॉडल स्कूलों ने एक अलग पहचान बनाई है. इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र आईआईटी और नीट जैसी परीक्षाओं को पास कर विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग और मेडिकल संस्थानों में दाखिला लेकर ना केवल स्कूलों का बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details