चंडीगढ़: हरियाणा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के वाटरशेड विकास घटक के तहत वर्ष 2020-21 के लिए 60 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्य योजना को अनुमति प्रदान की गई है. ये अनुमति हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय अनुमोदन कमेटी में दी गई.
बैठक में केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए परियोजनाओं का प्रभाव, कवर क्षेत्र, उपचारित क्षेत्र, वन क्षेत्र, परियोजना से लाभान्वित किसान और सिंचाई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का मूल्यांकन कर उसकी रिपोर्ट तैयार करें.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 1600 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की नहीं है कोई जानकारी