हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 6 जिलों में किया जाएगा 28 वाटरशेड परियोजनाओं पर कार्य, राशि जारी - Haryana Integrated Watershed Management

प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को 2020-21 के लिए 60 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्य योजना की अनुमति दी गई है. इसके तहत साल 2020-21 के दौरान 6 जिलों गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पलवल और मेवात में 28 वाटरशेड परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा.

28 watershed projects to be started in 6 districts of Haryana
28 watershed projects to be started in 6 districts of Haryana

By

Published : Jul 9, 2020, 10:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के वाटरशेड विकास घटक के तहत वर्ष 2020-21 के लिए 60 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्य योजना को अनुमति प्रदान की गई है. ये अनुमति हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय अनुमोदन कमेटी में दी गई.

बैठक में केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए परियोजनाओं का प्रभाव, कवर क्षेत्र, उपचारित क्षेत्र, वन क्षेत्र, परियोजना से लाभान्वित किसान और सिंचाई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का मूल्यांकन कर उसकी रिपोर्ट तैयार करें.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 1600 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की नहीं है कोई जानकारी

बैठक में बताया गया कि इस परियोजना के तहत वर्ष 2020-21 के दौरान 6 जिलों गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पलवल और मेवात की 1,25,573 हेक्टेयर भूमि में 28 वाटरशेड परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा.

बैठक में बताया गया कि एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम के तहत अब तक लगभग 128 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्ष 2020-21 के लिए 222 करोड़ 65 लाख रुपये की वार्षिक कार्य योजना को भारत सरकार की अनुमति के लिए भेजा गया है.

बैठक में बताया गया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब तक 12,602 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जिनमें 3481 स्प्रिंकलर के, 7196 मिनी-स्प्रिंकलर के और 1925 ड्रिप के आवेदन शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details