चंडीगढ़: हरियाणा सहित पूरे देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. फिलहाल प्रदेश में 12,500 से अधिक कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जबकि रोजाना एक हजार से ऊपर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो गुरुवार को चंडीगढ़ में 276 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.
चंडीगढ़ में फूटा कोरोना बम
एक साथ सामने आए इतने कोरोना मरीजों के बाद चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,065 हो चुकी है, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2,116 है.
कोरोना से 4 मरीजों की मौत
गुरुवार को चंडीगढ़ में 4 मरीजों की मौत भी हुई है. जिनमें मोली जागरां के रहने वाला 76 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 48 के रहने वाला 65 वर्षीय व्यक्ति, मौली जागरां की रहने वाली 58 वर्षीय महिला और मनी माजरा की रहने वाली 44 वर्षीय महिला शामिल हैं. चंडीगढ़ में अब तक कोरोना की वजह से 63 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा सचिवालय में 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कामकाज पर पड़ा असर
इसके अलावा 213 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2883 तक पहुंच गई है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 33007 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 27664 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 207 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है, जबकि 71 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.