चंडीगढ़: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना के मरीजों में एक बार फिर इजाफा हो रहा है. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो सोमवार को चंडीगढ़ में 274 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
राहत की बात ये है कि 274 नए कोरोना मरीजों के अलावा सोमवार को 161 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है. अगर बात चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की करें तो यहां संख्या बढ़कर 2746 तक पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़िए:कोरोना के चलते चंडीगढ़ में होली हुई बेरंग, सारे मुख्य इलाके सुनसान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम