हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन 27 खिलाड़ियों को बनाया गया कोच - खिलाड़ी

नई खेल नीति के तहत हरियाणा सरकार ने 27 खिलाड़ियों को कोच नियुक्त किया है. सभी चुने गए खिलाड़ियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन 27 खिलाड़ियों को बनाया गया कोच

By

Published : Jun 24, 2019, 11:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने नई खेल नीति के तहत प्रदेश के 27 खिलाड़ियों को कोच के पदों पर नियुक्त करने का फैसला लिया है. सभी 27 खिलाड़ियों को जल्द ही सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे.

27 खिलाड़ियों को बनाया गया कोच

सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए खेल मंत्री अनिल विज ने बताया कि साल 2018 में संशोधित की गई खेल नीति के तहत ये फैसला लिया गया है. इसके तहत राष्ट्रमंडल खेलों, रियो पैरा ओलंपिक, स्पेशल ओलंपिक, एशियन खेलों, रियो ओलंपिक और एशियन पैरा ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले विजेता खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़े: मनेठी AIIMS निर्माण में नया मोड़: वन विभाग नहीं, पंचायत की है जमीन !

किन-किन खिलाड़ियों का शामिल है नाम ?

  • पैरा तीरंदाजी में हिस्सा लेने वाली पूजा
  • पैरा एथलेटिक्स में हिस्सा लेने वाली ज्योति
  • जूडो में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनजीत नांदल
  • राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में दूसरे स्थान पर रहने वाली पूजा ढांडा
  • स्पेशल ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले केशव मलिक
  • एशियन में जूडो में कांस्य पदक विजेता पूनम चोपड़ा
  • राष्ट्रमंडल बॉक्सिंग में रजत पदक विजेता मनीष कौशिक
  • रियो ओलंपिक तैराकी में हिस्सा लेने वाली शिवानी
  • राष्ट्रमंडल कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता सीमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details