हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10 मार्च से शुरू होगी 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता, करीब ढाई हजार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - Chandigarh news update

26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता (26th All India Forest Sports Competition) पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 10 मार्च से शुरू होंगी. इसका ​शुभारंभ केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे.

26th All India Forest Sports Competition at Tau Devi Lal Stadium Panchkula Union Forest Minister Bhupendra Yadav
26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता: 10 मार्च को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगा आगाज

By

Published : Mar 9, 2023, 5:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की मेजबानी में होने वाले 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह प्रतियोगिताएं 10 मार्च से ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में होगी. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव 11 मार्च को विधिवत रूप से इन खेलों की शुरुआत करेंगे. इस प्रतियोगिता में 285 तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्र शासित प्रदेशों एवं वन अनुसंधानों के लगभग 2 हजार 500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है.

जानकारी के अनुसार 26वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिताओं का मुख्य केन्द्र पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम होगा. इस स्टेडियम में सभी प्रकार की दौड़ें जैसे कि पैदल चाल, बाधादौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, हैमर लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, ट्रिपल जंप की प्रतियोगिताएं होगी. इसके साथ ही इनडोर गेम्स जैसे कि बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस और शतरंज, बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, वालीबॉल एवं रस्साकसी भी आयोजित की जाएगी.

पढ़ें:वीरवार को चंडीगढ़ की नई एसएसपी IPS कंवरदीप कौर संभालेंगी अपना कार्यभार

इन खेलों के साथ ही गोल्फ क्लब, सेक्टर-3 पंचकूला में गोल्फ तथा जिमखाना क्लब सेक्टर-6 में लॉन टेनिस ब्रिज, स्नूकर, बिलियर्ड और स्क्वैश प्रतियोगिताएं होगी. तीरंदाजी प्रतियोगिताएं पंजाब विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में तथा शूटिंग प्रतियोगिता शूटिंग रेंज चंडीगढ़ में होगी. राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में भारोत्तोलन प्रतियोगिता आयोजित होगी. 10 मार्च को एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, बैडमिंटन व लॉन टेनिस सहित कई खेल होंगे.

इसके साथ ही फिक्सचर राउंड के तहत एथलेटिक्स गेम्स, जिनमें दौड़, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, रिले रेस की विभिन्न श्रेणियों की प्रतियोगिताएं होगी. इस प्रतियोगिता में भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं, शतरंज, कैरम सिंगल, कैरम डब्‍ल्स, कैरम मिक्सड डबल्स, टेबल टेनिस सिंगल, बैडमिंटन सिंगल पुरुष,, बैडमिंटन डबल्स पुरुष, लॉन टेनिस सहित कई खेल आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें:अंबाला में पंजाबी कश्यप समाज के महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे शिरकत

खिलाड़ियों व सहयोगी स्टाफ की सुविधा के लिए यातायात की विशेष व्यवस्था के साथ ही खानपान और आवास की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है. यह गर्व की बात है कि 26वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा राज्य द्वारा किया जा रहा है. इससे पहले भी दो बार इस प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा में किया जा चुका है. वर्ष 2003 में 10वीं एवं वर्ष 2013 में 13वीं खेल कूद प्रतियोगिता हरियाणा में हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details