हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत पर एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

26 june haryana news today
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

By

Published : Jun 26, 2020, 6:51 AM IST

सुप्रीम कोर्ट में जमातियों का वीजा रद्द करने के मामले में सुनवाई

निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 34 विदेशी नागरिकों का गृह मंत्रालय ने वीजा रद्द कर दिया था. इस मामले में विदेशी जमातियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर एमएचए के फैसले को रद्द करने की मांग की है. आज इस मामले में सुनवाई होगी.

देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मौन विरोध प्रदर्शन करेगी.

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर CBSE सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगा हलफनामा

सीबीएसई आज सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा मूल्यांकन योजना के बारे में एक हलफनामा दायर करेगा. गुरुवार को सीबीएसई ने अदालत को सूचित किया कि बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और अदालत की तरफ से पैन इंडिया के लिए एक विस्तृत योजना/समाधान को समय सीमा के भीतर हल करने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस मनाएगी 'शहीदों को सलाम दिवस'

कांग्रेस ने आज 'शहीदों को सलाम दिवस' ​​के रूप में मनाने का फैसला किया है. और बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ता शहीदों के स्मारकों पर जाकर सम्मान के लिए मौन रखेंगे. वहीं ऑनलाइन अभियान चला कर भी शहीदों को सम्मान देंगे.

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल करेंगे CII के प्रतिनिधियों को संबोधित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत सीआईआई के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. सुबह 10 बजे सीएम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत के तहत कैसे दुनिया में भारत में बने उत्पादों को पेश किया जा सकता है इस विषय पर चर्चा होगी.

SLC मामले पर शिक्षा मंत्री की स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर 'स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट' के मुद्दे सहित अन्य मामलों पर राज्य के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले 'स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट' के बारे में मुख्य रूप से चर्चा होगी.

पंचकूला: विशेष सीबीआई कोर्ट में मेवात गैंगरेप मामले की सुनवाई

पंचकूला का विशेष सीबीआई अदालत में मेवात गैंग रेप मामले में सुनवाई होगी. ये मामला साल 2016 का है, जिसमें मेवात की 2 लड़कियों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details