हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 254 नए कोरोना केस मिले, 20 दिन के बच्चे समेत पांच की मौत - चंडीगढ़ कोरोना न्यूज

चंडीगढ़ में सोमवार को कोरोना के 254 नए मरीज मिले. वहीं कोरोना से पांच मरीजों की मौत भी हो गई. कोरोना से मरने वालों में 20 दिन का एक बच्चा भी शामिल है.

254 new corona patients and 5 death reported in chandigarh
सोमवार को चंडीगढ़ में मिले कोरोना के 254 नए मरीज

By

Published : Sep 14, 2020, 8:38 PM IST

चंडीगढ़: यूटी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन सैकड़ों कोरोना मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को भी चंडीगढ़ में कोरोना के 254 नए मरीज मिले. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8245 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 2847 है.

यूटी में जहां एक तरफ कोरोना के नए मामलों में भारी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं मरने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को चंडीगढ़ में 20 दिन के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जिनमें बच्चे के अलावा सेक्टर-39 के रहने वाले 57 साल के व्यक्ति, मौली जागरण के रहने वाले 69 साल के बुजुर्ग, सेक्टर-15 के रहने वाले 77 साल के बुजुर्ग और सेक्टर-40 के रहने वाले 75 साल के एक बुजुर्ग की मौत हुई.

पांच मरीजों की मौत के बाद चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 95 हो गई है. जहां कोरोना के नए मामले और कोरोना मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को चंडीगढ़ में 130 कोरोना मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5300 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में 136 नए कोरोना केस सामने आए, 4 पुलिसकर्मी भी मिले पॉजिटिव

बता दें कि, चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 51,718 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 43,171 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 302 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 143 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details