चंडीगढ़: यूटी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन सैकड़ों नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 250 नए मरीज सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7542 हो गई है. यूटी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2586 हो गई है.
एक तरफ जहां यूटी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को एक ही दिन में छह कोरोना मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में मलोया का रहने वाला 59 साल का व्यक्ति, सेक्टर 56 का रहने वाला 66 साल का व्यक्ति, सेक्टर 39 का रहने वाला 54 साल का व्यक्ति, बहलाना का रहने वाला 48 वर्षीय व्यक्ति, मलोया का रहने वाला 43 वर्षीय व्यक्ति और धनास की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की शामिल है. चंडीगढ़ में अब करोना से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या 89 हो चुकी है.